8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तिलैया में नाबालिग लड़की ने की आत्महया

परिजनों का शक: वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी देने से ही लड़की ने दी है जान

शक: वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी देने से ही लड़की ने दी है जान गांधी स्कूल रोड स्थित एक मकान में हुई घटना मूल रूप से जयनगर की रहने वाली थी नेहा प्रतिनिधि झुमरीतिलैया. थाना क्षेत्र के गांधी स्कूल रोड स्थित एक मकान में रविवार की रात एक नाबालिग लड़की ने आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान 17 वर्षीया नेहा कुमार (पिता सकलदेव यादव) के रूप में की गयी, जो मूल रूप से चंद्रपुर जयनगर की रहने वाली थी. आत्महत्या के पीछे एक युवक द्वारा ब्लैकमेल किये जाने की बात सामने आयी है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार, नेहा कक्षा 12वीं की छात्रा थी और अपनी मां के साथ झुमरीतिलैया में रहती थी, पिता परिवार से अलग रहते हैं. मृतका के मामा लक्ष्मण यादव ने बताया कि रविवार दोपहर वह और उनकी बहन गुडिया देवी किसी काम से बाहर गए हुए थे. रात करीब नौ बजे जब लौटे, तो अंदर वाले कमरे में नेहा को साड़ी के फंदे से छत के हुक से लटकता देखा. उसे तुरंत नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. उन्होंने बताया कि नेहा के मोबाइल फोन को चेक किया, तो जयनगर थाना क्षेत्र के अंकित यादव (पिता अरुण यादव) के साथ व्हाट्सअप चैट सामने आया. परिजनों का आरोप है कि इन चैट्स में अंकित द्वारा नेहा को किसी वीडियो को सार्वजनिक करने और उसे फंसाने की धमकी दी जा रही थी. इसी वजह से उसने आत्महत्या कर ली. परिजनों को शक है कि चूंकि नेहा का पैतृक गांव जयनगर के चंद्रपुर में है. उसने कक्षा दसवीं तक की पढ़ाई सतडीहा के एक स्कूल से की थी, उसी दौरान अंकित से जान पहचान हुई होगी. घटना की सूचना पर तिलैया पुलिस मौके पर पहुंची व शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया. पुलिस ने मृतका मोबाइल फोन जब्त कर लिया है. थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है. परिजनों से लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि यदि ब्लैकमैलिंग कर आत्महत्या के लिए उकसाने का साक्ष्य मिलेगा, तो कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel