शॉर्ट सर्किट से आग लगने की है आशंका, : कई सामान और कागजात जल गये झुमरीतिलैया. थाना क्षेत्र के रांची-पटना बाइपास रोड में महाराणा प्रताप चौक के पास संचालित हीरो कंपनी के बाइक शोरूम में सोमवार की सुबह आग लग गयी. आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है, जबकि बगल में स्थित शिव वाटिका को भी आंशिक नुकसान हुआ. आग लगने की सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया. शोरूम के मालिक प्रदीप खाटूवाला ने बताया कि सोमवार की सुबह 9:30 बजे उन्हें आग लगने की सूचना मिली. पता चला कि शोरूम के पिछले हिस्से से धुआं निकल रहा है. ऐसे में कर्मचारियों ने निचले तले पर रखी सभी बाइक को सुरक्षित बाहर निकाला. पिछले हिस्से में स्पेयर एसेसरीज विभाग है, जिसके बाथरूम में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका है. आग लगने से कुछ सामान व कागजात आदि जल गये, जबकि सभी बाइक सुरक्षित है. इधर, आग की वजह से बगल में संचालित शिव वाटिका के संचालक को भी नुकसान उठाना पड़ा. उनका कई फ्रीज आग की चपेट में आने से बचा, जबकि कोलड्रिंक्स व अन्य सामान को नुकसान पहुंचा. बताया जाता है कि आग लगने के तुरंत बाद शिव वाटिका में लगे फायर सेफ्टी उपकरणों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, जो मददगार साबित हुआ. बाद में दमकल की टीम ने आग को पूरी तरह बुझाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

