झुमरीतिलैया. मडुआटांड़ स्थित शारदा हाई स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता तीसरे दिन भी जारी रही. सोमवार को कई खेलों का आयोजन किया गया. जूनियर ग्रुप के चॉकलेट रेस में निहित, यनशी, मुस्तफिज, अक्षत, निहित, रेशम, विशाल आर्यन, मन्नत, अदिति विजेता रहे. बैलून रेस में घनश्याम, विराट, संध्या व कुर्सी रेस में शुभराज, सुरुचि, आयुष क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे. सीनियर ग्रुप के सुई-धागा रेस में सिया, आरुषि, पूनम, बाधा दौड़ में आदर्श, गौतम, सौरव, संजीवनी, वैष्णवी, पीहू 2 व स्लो साइकिल रेस में गौतम, सौरव, वीर सिंह व फास्ट साइकिल रेस में आदर्श, सौरभ गौतम क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे. म्यूजिकल चेयर में पलक व आर्यन प्रथम स्थान पर रहे. हाई जंप में आदर्श, प्रेम उज्ज्वल, संजीवनी, पीहू 2 क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे. वहीं लौंग जंप में गौतम राज प्रथम, प्रेम द्वितीय और आर्यन तृतीय रहे. निर्णायक के रूप में प्रवीण कुमार सिंह, शंभु शरण शर्मा व बबीता पांडेय थे. मौके पर सुमन सलूजा, अंजली कुमारी, निधि पांडेय, पलक वन रिमझिम यादव, राखी पात्रों, पलक 2, कंचन कुमारी, सुमित कुमार, सुजीत कुमार, पवन शर्मा, विभा देवी सहित कई छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

