Advertisement
जिन विद्यालयों में चापाकल नहीं है, वहां ड्राम में पानी रखें
डोमचांच़ : प्रखंड परिसर में विभिन्न विभागों के साथ प्रखंड प्रमुख सत्यनारायण यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई़ बैठक में बीडीओ के अलावा स्वास्थ्य, शिक्षा,पशुपालन,जनवितरण प्रणाली, कल्याण विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे. इसमें जानकारी दी गयी कि प्रखंड के पडरिया, सीतवाजमुनिया, करारी, ध्जवा, काराखुट, बंगाखलार पंचायत के नावाडीह, सौवरना, तुरियाटोला, करारी, भुल्लाटोला, नेरपुर आदि विद्यालयों […]
डोमचांच़ : प्रखंड परिसर में विभिन्न विभागों के साथ प्रखंड प्रमुख सत्यनारायण यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई़ बैठक में बीडीओ के अलावा स्वास्थ्य, शिक्षा,पशुपालन,जनवितरण प्रणाली, कल्याण विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे. इसमें जानकारी दी गयी कि प्रखंड के पडरिया, सीतवाजमुनिया, करारी, ध्जवा, काराखुट, बंगाखलार पंचायत के नावाडीह, सौवरना, तुरियाटोला, करारी, भुल्लाटोला, नेरपुर आदि विद्यालयों में चापानल नहीं है.
इससे विद्यार्थियों को पानी पीने में दिक्कत हो रही है. जिन-जिन विद्यालयों में चापानल नहीं है, वैसे विद्यालयों में विद्यालय खुलने से पहले ड्राॅम में पानी भरने का निर्देश दिया. बैठक में एक और मामला सामने आया कि महथाडीह पंचायत के दुरोडीह गांव में स्थित रेफरल अस्पताल में शौचालय नहीं है, वहां रह रहे लोग खुले में शौच करने को विवश हैं.
तुरंत मनरेगा से शौचालय बनाने का निर्देश दिया गया. बैठक में प्रमुख सत्यनारायण यादव ने विद्यालयों में साफ-सफाई व पोशाक वितरण शीघ्र करने को कहा. बैठक में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पी मिश्रा, एमओ सुरेंद्र यादव, भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अंजलि कुमारी, सांसद प्रतिनिधि भरत नारायण मेहता, जीपीएस रंजीत राणा, बीपीओ राधा सिंह, सुनील रजक, मुकुंद श्रीवास्तव, पंसस सरिता देवी, रुपेश कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement