Advertisement
खदानों को चिह्नित कर सीमांकन करें : डीसी
िनर्देश. अवैध क्रशर,खदानों के खिलाफ कार्रवाई तेज करें क्रशर व खदान के पास बड़ा साइन बोर्ड लगवाने का दिया निर्देश साइन बोर्ड दिये जायेंगे क्रशर व खदान मालिकों की पूरी जानकारी कोडरमा बाजार : जिला टास्क फोर्स की बैठक गुरुवार को उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में अवैध क्रशर और खदानों […]
िनर्देश. अवैध क्रशर,खदानों के खिलाफ कार्रवाई तेज करें
क्रशर व खदान के पास बड़ा साइन बोर्ड लगवाने का दिया निर्देश
साइन बोर्ड दिये जायेंगे क्रशर व खदान मालिकों की पूरी जानकारी
कोडरमा बाजार : जिला टास्क फोर्स की बैठक गुरुवार को उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में अवैध क्रशर और खदानों के खिलाफ कार्रवाई तेज करने का निर्देश देते हुए डीसी ने सभी थानेदारों और अंचल अधिकारी को निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्र में संचालित क्रशर और खदानों का निरीक्षण करते हुए वैध क्रशर खदानों को चिह्नित कर उसका मापी करते हुए सीमांकन करें.
साथ ही क्रशर व खदान के पास बड़ा साइन बोर्ड लगवाने और संबंधित मालिक के नाम समेत पूरी जानकारी देने का निर्देश क्रशर और खदान संचालकों को जारी किया. क्रशर और खदानों के समीप रोजाना पानी छिड़काव सुनिश्चित करने की भी बात कही. कहा कि निर्देश का उल्लंघन करने वाले संचालकों के खिलाफ प्रतिवेदन दें. ताकि उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जा सके. अवैध क्रशर और खदानों को सील करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने का भी निर्देश दिया. एसडीपीओ से अवैध क्रशर, खदानों और बिना कागजात के स्टोन चिप्स लदे वाहनों पर विभिन्न स्तरों से दर्ज प्राथमिकी की जानकारी ली.
मामले पर पुलिस की ओर से की गयी कार्रवाई का भी ब्योरा मांगा. निर्देशों का अनुपालन उचित तरीके से नहीं होने के कारण डीसी ने थाना प्रभारियों और सीओ के प्रति नराजगी व्यक्त करते हुए बैठक में दिये निर्देशों का पालन करने का निर्देश दिया. एसडीओ और डीएमओ को निर्देश दिया गया कि अंचल अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर अवैध संचालित क्रशर खदानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे. मौके पर अपर समाहर्ता प्रवीण कुमार गागराई, एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, डीएमओ राजेश लकड़ा, डीएसपी कर्मपाल उरांव, ,सभी थाना के थाना प्रभारी व सीओ मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement