21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व को नयी दिशा देगा आरएसएस

पथ संचलन में पूर्ण गणवेश के साथ शामिल हुए 400 स्वयंसेवक नागरिक समूह के बीच स्वयंसेवकों ने किया शारीरिक योग झुमरीतिलैया : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कोडरमा के तत्वावधान में रविवार को पथ संचलन सह संघ समागम का आयोजन किया गया. पथ संचलन गांधी स्कूल रोड स्थित कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर से शुरू हुआ. यहां […]

पथ संचलन में पूर्ण गणवेश के साथ शामिल हुए 400 स्वयंसेवक
नागरिक समूह के बीच स्वयंसेवकों ने किया शारीरिक योग
झुमरीतिलैया : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कोडरमा के तत्वावधान में रविवार को पथ संचलन सह संघ समागम का आयोजन किया गया. पथ संचलन गांधी स्कूल रोड स्थित कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर से शुरू हुआ. यहां से करीब 400 स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में संघ की परंपरा के अनुसार कतारबद्ध होकर चल रहे थे. पथ संचलन रांची पटना रोड, ओवरब्रिज, झंडा चौक होते हुए ब्लॉक मैदान पहुंच संघ समागम में परिवर्तित हो गया. पथ संचलन में सबसे आगे भारत माता की तसवीर रखी गयी थी. इसके बाद घोष बैंड लेकर स्वयंसेवक चल रहे थे.
संघ समागम में मुख्य रूप से पहुंचे प्रांत प्रचारक रविशंकर ने अपने बौद्धिक में समय के क्रम से बढ़ती आरएसएस की प्रासंगिता, शाखाओं की भूमिका व राष्ट्र के निर्माण में संघ की भूमिका पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं, जब यह सांस्कृतिक संगठन विश्व को नयी दिशा देगा. अध्यक्षता ध्वजाधारी धाम के मुख्य महंथ महामंडलेश्वर सुखदेव दास जी महाराज ने की. कार्यक्रम में नागरिक समूह के बीच स्वयंसेवकों ने शारीरिक योग किया. अतिथियों का परिचय जिला कार्यवाह मनोज राणा व धन्यवाद ज्ञापन जिला व्यवस्था प्रमुख मनोज कुमार सिंह ने किया. मुख्य शिक्षक अरुण चौधरी ने भी अपनी बात रखी. संघ की प्रार्थना सागर कुमार, सामूहिक गीत जिला सह बौद्धिक प्रमुख संतोष कुमार झा, व्यक्तित्व गीत मुकेश कुमार राणा, अमृत वचन सचिन कुमार ने संपादित किया.
मौके पर शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव, बरकट्ठा विधायक प्रो जानकी यादव, बरही के पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला, हजारीबाग के विभाग प्रचारक राजीवकांत, धनवाद महानगर के प्रचारक आलोक, जिला शारीरिक प्रमुख सुनील, विजय राणा, वीरेंद्र प्रताप सिंह, संपर्क प्रमुख मनोज वर्णवाल, नगर कार्यवाह दिलीप सिंह, नगर प्रचार प्रमुख नीरज सिंह, नगर व्यवस्था प्रमुख अभिषेक सिंह, रमेश सिंह, रमेश हर्षधर, डॉ नरेश पंडित, डॉ रमन कुमार, डॉ रामविलास केवट, विभाग कार्यकारी सदस्य सुरेश प्रसाद, रणजीत सिंह, नगर सेवा प्रमुख सिद्धि प्रसाद, सेवा प्रमुख प्रकाश चौधरी, सह जिला संपर्क प्रमुख दयानंद चौरसिया, प्रचार प्रमुख डॉ रामवतार केसरी, धर्म जागरण प्रमुख सकलदेव राम, ग्राम विकास प्रमुख जयप्रकाश मेहता, सामाजिक समरसता प्रमुख अजय कुमार, दीनदयाल केडिया, प्रवेश पांडेय, सुभाष मोदी, अमरेंद्र नरायण दत्त, सुनील रजक, विहिप के जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष मनोज चंद्रवंशी, जिला मंत्री अजय वर्मा, विभाग महामंत्री विजय पांडेय, बजरंग दल के जिला संयोजक प्रवीण चंद्रा, अभाविप के राहुल सिंह उपस्थित थे.
इससे पूर्व पथ संचलन में शामिल स्वयंसेवकों का स्वागत विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, भारत विकास परिषद, अभाविप ने पथ पर पुष्प वर्षा कर किया. मौके पर अरविंद सिंह, बद्रीलाल वर्णवाल, सुनील दास, संतन सिन्हा, दीनानाथ पांडेय, अविनाश कुमार, नीरज सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें