21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

450 स्वर्ण शिल्पकारों को मिला आर्टिजन कार्ड

झुमरीतिलैया. स्थानीय माहेश्वरी धर्मशाला अड्डी बंगला रोड में शुक्रवार को बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती पर स्वर्ण शिल्पकारों के बीच आर्टिजन कार्ड वितरित किया गया. यह कार्यक्रम वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में हुआ. मुख्य अतिथि कोडरमा सांसद रवींद्र राय, शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता मौजूद थे. कार्यक्रम […]

झुमरीतिलैया. स्थानीय माहेश्वरी धर्मशाला अड्डी बंगला रोड में शुक्रवार को बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती पर स्वर्ण शिल्पकारों के बीच आर्टिजन कार्ड वितरित किया गया. यह कार्यक्रम वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में हुआ. मुख्य अतिथि कोडरमा सांसद रवींद्र राय, शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता मौजूद थे. कार्यक्रम का उदघाटन अतिथियों ने किया. मौके पर अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया गया. मौके पर सांसद ने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा काफी जरूरी है. उन्होंने कहा कि पहले लोग बेटियों को पढ़ाने में डरते थे, लेकिन आज बेटियां डॉक्टर, इंजीनियर व वकील बन कर देश के साथ अपने माता-पिता का नाम रौशन कर रही है.

श्री राय ने लोगों को भीम एप की जानकारी देते हुए उसके उपयोग पर जोर दिया. शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी व राज्य में रघुवर दास के नेतृत्व में शिक्षा व्यवस्था पर जोर दिया जा रहा है. नये-नये स्कूल कॉलेज खोले जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा शासन काल में देश तरक्की कर रहा है.

शिल्पकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शिल्पकारों को पहचान पत्र मिल जाने के बाद उनका रजिस्ट्रेशन होगा. इसके बाद वह आधार से जुड़ जायेंगे और जहां भी जायेंगे एक कार्ड उनके लिए काफी उपयोगी होगा. सरकार भी रजिस्टर स्वर्ण कारीगरों को कई तरह का सहयोग देगी. जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने कहा कि बाबा साहब की जयंती पर जिला परिषद ने निर्णय लिया है कि प्रत्येक प्रखंड में आंबेडकर भवन बनाया जायेगा.

इससे वहां के ग्रामीणों को लाभ पहुंचेगा. श्रीमती गुप्ता ने कहा कि शिक्षा बौद्धिक विकास के साथ-साथ देश के विकास के लिए भी बहुत जरूरी है. उन्होंने बाबा साहब के आदर्शों पर चलने के बात कही. इस दौरान शिल्पकारों को प्रोजेक्टर के माध्यम से भीम एप की विस्तृत जानकारी दी गयी. मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित 450 स्वर्ण शिल्पकारों के बीच आर्टिजन कार्ड का वितरण किया गया. मौके पर डीडीसी आदित्य कुमार आंनद, हस्तशिल्प रांची के वरिष्ठ निर्देशक वीजेना, शिल्पकार संघ के अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद वर्मा, उपाध्यक्ष श्री प्रसाद स्वर्णकार, जिला पंचायतीराज पदाधिकारी रवींद्र कुमार सिंह, एलडीएम सुधीर शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह, 20 सूत्री उपाध्यक्ष प्रकाश राम, भाजपा नेता रमेश सिंह, रामचंद्र सिंह, संघ के सचिव सहदेव प्रसाद वर्मा, कोषाध्यक्ष अशोक सोनी, दशरथ वर्मा मौजूद थे. संचालन संघ के संरक्षक धर्मेंद्र स्वर्णकार ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें