22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंगलवार तेरा, शनिवार तेरा, संभालो बजरंगी…

झुमरीतिलैया : मेसर्स केदारनाथ राम गोपाल की फैक्टरी में दो दिवसीय श्री हनुमान जयंती भक्तिभाव से मनायी गयी. श्री हनुमान संकीर्तन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मंडल के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा विभिन्न देवी देवताओं को भव्य गजरा अर्पित किया गया. इस अवसर पर प्रस्तुत मारा बाला जी न आज पहरावा गजरो, पहरावा गजरों जैसे भजन […]

झुमरीतिलैया : मेसर्स केदारनाथ राम गोपाल की फैक्टरी में दो दिवसीय श्री हनुमान जयंती भक्तिभाव से मनायी गयी. श्री हनुमान संकीर्तन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मंडल के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा विभिन्न देवी देवताओं को भव्य गजरा अर्पित किया गया.
इस अवसर पर प्रस्तुत मारा बाला जी न आज पहरावा गजरो, पहरावा गजरों जैसे भजन पर श्रद्धालु भक्त झूमते रहें. पूरा कार्यक्रम स्थल हनुमानमय हो गया. कोलकत्ता से आयी इंडियन आइडल की गायिका डॉली सिंह ने पंखिड़ा तू उड़ के जाना…, और मन की मुरादें पालो रे भक्तों…, साक्षी भदानी द्वारा मंगलवार तेरा है, शनिवार तेरा है, संभालो बजरंगी परिवार तेरा है…,चांदनी कुमारी ने मुझे चरणों में लगाले मेरे श्याम मुरली वाले…, पूनम सेठ ने राधा नाम का ताली…, जैसे भजनों पर श्रद्धालु भक्ति के सागर में गोता लगाते रहें. जबकि श्री राणी सती भक्त समिति, श्री राम संकीर्तन मंडल, ओम संकीर्तन मंडल, काली महिला मंडल समेत कई अन्य भजन मंडलियों द्वारा माता दुर्गा, बाबा भोले शंकर, श्री श्याम बाबा व भोजपुरी, शास्त्रीय भजनों की धूम रही. मंडल द्वारा हवन व आरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.
त्याग व तपस्या की मूर्ति है बाबा बजरंगी : शालिनी: श्री हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता उपस्थित थी. मौके पर उन्होंने कहा कि त्याग व तपस्या की मूर्ति है बाबा बजरंगी, राम की भक्ति के अलख में बाबा बजरंगी का कोई जोर नहीं. भक्ति दिव्यता व समान्यता का परिचय देने का कार्य किया त्याग तपस्या व बलिदान के प्रतिमूर्ति हैं. भक्ति में अव्वल हर चीज में अव्वल संकट के समय याद करें तो सारे कष्ट हर लेते हैं, मौके पर जिप अध्यक्ष ने बेहतर कार्य करने के लिए कुलवंत सिंह, रामेश्वर मिश्रा, राजेश मिश्रा, सुशील सिन्हा, सुनील लोहिया, पप्पू पांडेय को सम्मानित किया गया.
जबकि मंडल के विजय सिंह ने जिप अध्यक्ष को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया. इसके अलावा सेवानिवृत्त सिविल सर्जन डॉ बालकेश्वर प्रसाद, तिलैया थाना प्रभारी कामेश्वर ठाकुर व दंडाधिकारी युगल किशोर राम को मंडल की ओर से मधुसूदन दारुका व धीरेंद्रनाथ मिश्रा ने सम्मानित किया. इस अवसर पर मंडल परिवार के अलावा विभिन्न सामाजिक संगठनों धार्मिक संगठन के अलावा कई पुरुष महिलाएं शमिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें