Advertisement
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक
कोडरमा बाजार : जिला स्वास्थ्य समिति कोडरमा की मासिक समीक्षा बैठक उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपायुक्त श्री बेसरा ने जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत सहिया व लाभार्थी का भुगतान पीएफएमएस पोर्टल के माध्यम से कम उपलब्धि होने के कारण अजीत कुमार लिपिक सदर अस्पताल कोडरमा पर कार्रवाई करने […]
कोडरमा बाजार : जिला स्वास्थ्य समिति कोडरमा की मासिक समीक्षा बैठक उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपायुक्त श्री बेसरा ने जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत सहिया व लाभार्थी का भुगतान पीएफएमएस पोर्टल के माध्यम से कम उपलब्धि होने के कारण अजीत कुमार लिपिक सदर अस्पताल कोडरमा पर कार्रवाई करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में बिरहोर जाति के लोग रहते हैं, वहां के लाभार्थियों का खाता नहीं होने के कारण समुचित लाभ नहीं मिल पाता. एलडीएम, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, यूआइ पदाधिकारी मिलकर उस क्षेत्र में कैंप के माध्यम से आधार बना कर खाता खुलवाने का निर्देश दिया.
कहा कि बिरहोर या अत्यंत पिछड़े क्षेत्रों/लाभार्थी जिनका खाता अभी तक नहीं खुल पाया है, उनकी सूची सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एक सप्ताह के अंदर बैंक ऑफ इंडिया के एलडीएम तथा उपायुक्त कोडरमा के पास जमा करेंगे. वहीं नवजात शिशुओं का आधार पंजीकरण हेतु यूआइडी कार्यालय से दो कर्मी मंगलवार, गुरुवार, शनिवार प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र/प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर नवजात शिशुओं का आधार पंजीकरण करेंगे. पंजीकरण होने तक सभी नवजात बच्चों को संस्थान में रोक कर रखने की जवाबदेही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व वहां की एएनएम/जीएनएम की होगी. उन्होंने खादी ग्रामोधोग सेवा संस्था द्वारा पूर्व में संचालित गाड़ी पर सर्टिफिकेट केस करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत धूम्रपान निषेध है. अगर कोई दुकानदार खुला सिगरेट बेचते हुए या कोई पीते हुए पकड़ा गया, तो उनसे 200 रुपये तक जुर्माना वसूले तथा एमसीटी की डाटा इंट्री 10 दिनों के अंदर अपडेट पूरा करने का निर्देश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तथा प्रखंड डाटा प्रबंधकों का दिया.
मौके सिविल सर्जन डॉ बीपी चौरासिया, उपाधीक्षक, डॉ विनोद कुमार, डॉ एसके झा, डॉ अभय भूषण प्रसाद, डॉ गोपाल प्रसाद, डॉ पी जैन, डॉ भारती सिन्हा, डॉ रंजीत कुमार, डॉ चंद्रमोहन कुमार, डॉ एचके शर्मा, डॉ एके मंडल, समरेश कुमार सिंह पवन कुमार, बाल मुकुंद यादव, विपिन कुमार, अंजली कुमारी, विकास कुमार, अक्षय कुमार झा, रूपलाल गोप, असीम सरकार, अरविंद कुमार समेत सभी प्रखंडों के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक व लेखा प्रबंधक, डाटा प्रबधंक ने भाग लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement