12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांवरिया मुझको तेरा दीदार हो जाये…

आस्था. भगवान महावीर जयंती पर शोभा यात्रा निकाली गयी झुमरीतिलैया : श्री दिगंबर जैन समाज के तत्वावधान में रविवार को भगवान महावीर जयंती को लेकर शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में श्री दिगंबर जैन विद्यालय के बच्चे भी मार्च फास्ट करते हुए चल रहे थे. वहीं एक सुसज्जित रथ में भगवान महावीर की मूर्ति स्थापित की […]

आस्था. भगवान महावीर जयंती पर शोभा यात्रा निकाली गयी

झुमरीतिलैया : श्री दिगंबर जैन समाज के तत्वावधान में रविवार को भगवान महावीर जयंती को लेकर शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में श्री दिगंबर जैन विद्यालय के बच्चे भी मार्च फास्ट करते हुए चल रहे थे. वहीं एक सुसज्जित रथ में भगवान महावीर की मूर्ति स्थापित की गयी. रास्ते में जैन धर्म के लोग आरती उतार रहे थे. रथ में सारथी की भूमिका विमल बड़जात्या, भगवान को विराजमान करने की भूमिका संजय सेठी, कुवेर की भूमिका में सुशील छाबड़ा व चवर डुलाने की भूमिका लालू सेठी व विनोद सेठी निभा रहे थे. इदर, पुरुष व महिलाएं माथे पर जियो और जीने दो की टोपी लगा कर चल रहे थे. गरमी को देखते हुए महिलाएं छाता लिए चल रही थी,
जिसमें जय जिनेंद्र लिखा था. जबकि सुबोध गंगवाल व रेखचंद जैन के द्वारा सांवरिया तेरा मुझको दीदार हो जाये भजन प्रस्तुत कर लोगों को खूब झुमाया. शोभायात्रा दिगंबर जैन बड़ा मंदिर से शुरू हुई जो कि नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पानी टंकी रोड स्थित पुराना जैन मंदिर पहुंच कर संपन्न हुई. शोभायात्रा में पुरुष वर्ग कुर्ता पायजामा व महिलाएं पीली साड़ियां में शामिल हुई. जयंती को लेकर नया मंदिर में शांति धारा का आयोजन किया गया.
शांति धारा करने का सौभाग्य सुरेश झांझरी, सुनील छाबड़ा, आशीष सेठी, प्रदीप पांड्या, विवेक झांझरी को प्राप्त हुआ. जबकि जिले के विभिन्न अस्पतालों में फल वितरण किया गया. होली फैमिली के जीवोदया में 35 महिलाओं के बीच पदम सेठी द्वारा कपड़ा तथा झुमरीतिलैया में मूलचंद जैन फेडरेशन द्वारा ट्राइ साइकिल उपलब्ध करायी गयी. मौके पर ललित सेठी, मंत्री जय कुमार गंगवाल, राज छाबड़ा, राज कुमार अजमेरा, अभिषेक जैन, पप्पू छाबड़ा, सुरेश पंड्या, मारवाड़ी युवा मंच के सचिव संजय छाबड़ा, शशि सेठी, नवीन जैन, नीलम सेठ, आशा गंगवाल, वार्ड पार्षद पिंकी जैन समेत कई श्रद्धालु उपस्थित थे. प्रात: काल श्री दिगंबर जैन विद्यालय के बच्चों ने प्रभातफेरी भी निकाली. जिसमें स्कूल के शिक्षक, विद्यार्थी व जैन समाज के लोग शामिल थे.
जैन समाज ने बांटे फल व बिस्कुट
महावीर जयंती पर श्री दिंगबर जैन समाज द्वारा रविवार को शहर के अस्पतालों में निःशुल्क फल, हॉरलिक्स, बिस्कुट आदि का लगभग 350 पैकेट वितरण किया गया. वितरण कार्यक्रम में एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार व डीएसपी कर्मपाल उरांव मौजूद थे. उन्होंने समाज के इस कार्य की सराहना की. समाज के उपाध्यक्ष प्रदीप पांड्या ने उनके प्रति आभार व्यक्त किया. मौके पर गट्टू अजमेरा, लट्टू छाबड़ा, टुन्नू छाबड़ा, मनोज पांड्या, मनोज सेठी, राकेश छाबड़ा, संजय सेठी, लालू सेठी का भी हार्दिक आभार व्यक्त किया गया. मौके पर जैन समाज के अध्यक्ष सुशील कुमार छाबड़ा, मंत्री जय कुमार गंगवाल मुख्य रूप से मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें