कोडरमा : जिले में पिछले चार दिन में अच्छी बारिश हुई, तो धान के अाच्छादन का लक्ष्य हासिल हो गया है. कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष धान की फसल के अाच्छादन का लक्ष्य 16 हजार हेक्टेयर था. इसमें से 16 हजार, 38 हेक्टेयर भूमि में धान की रोपनी हो चुकी है. धान अाच्छादन का लक्ष्य 100.2 प्रतिशत रहा है, जबकि मक्का के अाच्छादन लक्ष्य को पूरा नहीं किया जा सका है.
कुल 8760 हेक्टेयर भूमि में मक्का लगाया जाना था, पर 7589 हेक्टेयर में ही मक्का की खेती हुई है. मक्का अाच्छादन का लक्ष्य 68.6 प्रतिशत रहा है. वहीं दलहन फसल की बात करें, तो 13 हजार 700 हेक्टेयर के विरुद्ध 9446 हेक्टेयर में फसल की बुआई हुई है. यह लक्ष्य 68.94 प्रतिशत हासिल किया जा सका है. इसके अलावा तेलहनी फसल में लक्ष्य हासिल करने को लेकर स्थिति खराब है. जिले में कुल 1740 हेक्टेयर जमीन में तेलहनी फसल के अाच्छादन का लक्ष्य था, पर इसमें से मात्र 669 हेक्टेयर में ही तेलहनी फसल लगाया गया है. यह लक्ष्य 38.4 प्रतिशत ही रहा है.
वहीं मोटा अनाज के अच्छादन की बात करें, तो कुल 725 हेक्टेयर के विरुद्ध 568 हेक्टेयर में मोटा अनाज की खेती हुई है. यह प्रतिशत 78.2 रहा है. खरीफ फसल का लक्ष्य 40925 हेक्टेयर जमीन में अाच्छादन का था. इसमें से 34 हजार, 310 हेक्टेयर में खरीफ फसल लगी है. यह प्रतिशत 83.8 प्रतिशत है. कृषि पदाधिकारी ललितेश्वर प्रसाद ने बताया कि किसानों को अच्छी खेती के लिए जागरूकता लाने का प्रयास हो रहा है. उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से जेनरल यूरिया का दर 282 रुपये व नीम कोटेड यूरिया का दर 292 रुपये प्रति 50 किलो निर्धारित किया गया है.
उन्होंने बताया कि जिले में पिछले माह अगस्त में 323.1 मिमी बारिश दर्ज की गयी है, जबकि पिछले साल अगस्त माह में 322.9 मिमि सामान्य वर्षपात था. जिले में पांच सितंबर को 48.8 मिमी, छह सितंबर को 34.7 मिमी, सात सितंबर को 22.66 मिमी व आठ सितंबर को 17.06 मिमी बारिश रिकार्ड की गयी है.