Aaj Ka Dhanu Rashifal 29 December 2025: आज 29 दिसंबर 2025, दिन सोमवार है. पंचांग के अनुसार आज पौष माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि रहेगी उपरांत दशमी तिथि हो जाएगी. ग्रहों की स्थिति की बात करें तो सूर्य के साथ मंगल और शुक्र धनु राशि में, चंद्रमा प्रातः 07 बजकर 41 मिनट तक मीन राशि उपरांत मेष राशि मे प्रवेश करेंगे और राहु कुंभ राशि में विराजमान है. बुध वृश्चिक राशि मे दोपहर 01:00 बजे तक रहेंगे उपरांत धनु राशि मे प्रवेश करेंगे , देव गुरु बृहस्पति मिथुन राशि में ,केतु सिंह राशि में स्थित हैं और शनि मीन राशि में स्थित हैं. क्या आप जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. क्या आज रुके हुए कार्य पूरे होंगे? क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में ज्योतिषाचार्य एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु: ने सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं वृषभ राशि के लिए कैसा रहेगा आज का दिन सोमवार ….
Dhanu Aaj Ka Rashifal धनु आज का राशिफल
धनु राशि: आज का दिन आपके लिए आत्मविकास, भाग्यवृद्धि और नए अवसरों से भरा रहेगा.दृक पंचांग के अनुसार बुध का गोचर आपकी ही राशि में होने से आपकी बुद्धि, वाणी और निर्णय क्षमता में विशेष तेज आएगा.
करियर / बिजनेस: कार्यक्षेत्र में आज आपकी योजनाएं गति पकड़ेंगी. नौकरीपेशा लोगों को उच्च अधिकारियों से सहयोग मिलेगा और नई जिम्मेदारियां सौंपे जाने के योग बन रहे हैं.
रिलेशनशिप: रिश्तों में आज स्पष्टता और मधुरता बनी रहेगी. जीवनसाथी के साथ विचारों का मेल होगा और किसी धार्मिक या पारिवारिक आयोजन की योजना बन सकती है. प्रेम संबंधों में आज भरोसा मजबूत होगा और भविष्य को लेकर गंभीर चर्चा संभव है.
स्वास्थ्य: स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और मानसिक रूप से आप स्वयं को संतुलित महसूस करेंगे. हालांकि अधिक यात्रा या भागदौड़ से थकान हो सकती है. योग, ध्यान और पर्याप्त नींद से लाभ मिलेगा.
सावधानी: आज अति आत्मविश्वास या वाणी की कठोरता से बचें. किसी से वादा करते समय सोच-समझकर बोलें. खर्चों पर नियंत्रण रखें और जल्दबाजी में कोई बड़ा निर्णय न लें.
उपाय: बुध के शुभ प्रभाव के लिए बुधवार को या आज“ॐ बुं बुधाय नमः” मंत्र का 21 या 108 बार जाप करें.हरे रंग की वस्तु का दान करें और गाय को हरा चारा खिलाएं.
शुभ रंग: पीला और हरा
शुभ अंक: 5 और 9
चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु:
ज्योतिषाचार्य एवं हस्त रेखा विशेषज्ञ
Mo- +91 8620920581

