11.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेस ने मनाया पार्टी 140वां स्थापना दिवस

कांग्रेस की विचारधारा देश को तोड़ने नहीं, जोड़ने की है

कांग्रेस की विचारधारा देश को तोड़ने नहीं, जोड़ने की है: प्रकाश कोडरमा. कांग्रेस का 140वां स्थापना दिवस मरकच्चो प्रखंड स्थित स्टेडियम में मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रकाश रजक ने की. संचालन रविशंकर सिंह ने किया. स्थानीय कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की उपस्थिति में कांग्रेस के इतिहास, स्वतंत्रता आंदोलन में उसकी भूमिका और आज के लोकतांत्रिक भारत के निर्माण में पार्टी के योगदान को याद किया गया. कार्यक्रम में कांग्रेसियों ने संविधान, लोकतंत्र और सामाजिक न्याय के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. मौके पर जिलाध्यक्ष प्रकाश रजक ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि देश की आजादी और लोकतांत्रिक मूल्यों की आवाज रही है. 140 साल के इस लंबे सफर में कांग्रेस ने हर वर्ग को साथ लेकर चलने का काम किया है. हमें अपने इतिहास पर गर्व है और भविष्य में भी जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए लगातार काम करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा देश को जोड़ने की है, बांटने की नहीं. आज पार्टी कार्यकर्ताओं का कर्तव्य है कि वे गांव-गांव और घर-घर तक कांग्रेस की ऐतिहासिक विरासत और वर्तमान संघर्ष को पहुंचायें. 20 सूत्री अध्यक्ष रवि शंकर सिंह ने कहा कि प्रखंड में कांग्रेस पार्टी को गांव-गांव जाकर कांग्रेस के विचारधारा को बता कर संगठन को मजबूत किया जायेगा. कार्यक्रम को नूर आलम, मालती चंद्रा, रामचंद्र दास, प्रदीप राम, असिन अंसारी, अख्तर अंसारी, राजू रजक, पूनम देवी, कुंती देवी ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम के अंत में स्वतंत्रता सेनानियों और पार्टी संस्थापकों को श्रद्धांजलि दी गयी तथा संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया.मौके पर रामवृक्ष बैठा, दिनेश्वर दुसाद, सीताराम यादव, ब्रह्देव यादव, बैजनाथ रजक, सिकंदर राम, पिंटू तुरी, उपेंद्र राम, कैलाश राम, गौरव कुमार, मुन्नी देवी, पूनम देवी, चंचला देवी, अमृत देवी, आरती देवी, वैजयंती देवी, अनीता देवी,लखिया देवी, कुंती देवी सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel