11.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डोमचांच में अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म शताब्दी समारोह

वाजपेयी ने लोकतांत्रिक मूल्यों को दी नयी मजबूती दी

वाजपेयी ने लोकतांत्रिक मूल्यों को दी नयी मजबूती दी : सुनील डोमचांच. भाजपा डोमचांच नगर मंडल की ओर से एचएमटी होटल में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनूप जोशी ने की. संचालन जिला महामंत्री विजय यादव ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर की गयी. मुख्य अतिथि चतरा के पूर्व सांसद सुनील सिंह ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय राजनीति के ऐसे युगपुरुष थे, जिन्होंने राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए लोकतंत्र को नयी ऊंचाई दी. उनका जीवन सादगी, सुशासन और राष्ट्रभक्ति का प्रेरणास्रोत है. उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, चतुर्भुज योजना, सर्व शिक्षा अभियान चलाकर देश को विकास की गति प्रदान की. विधायक नीरा यादव ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का विचार और व्यक्तित्व आज भी प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए मार्गदर्शक है. उनके सपनों के भारत को साकार करना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी. बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य प्रवीण सिंह ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर देश को मजबूत नेतृत्व प्रदान किया और भारत की वैश्विक पहचान को सुदृढ़ किया. जिलाध्यक्ष अनूप जोशी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन हम सभी के लिए आदर्श है. उनके सिद्धांतों पर चलकर ही भारतीय जनता पार्टी राष्ट्र सेवा के संकल्प को आगे बढ़ा रही है. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रमेश सिंह ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की दूरदर्शी नीतियों ने देश को स्थिरता और विकास का मार्ग दिखाया, जिसे आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आगे बढ़ा रहे हैं. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नीतीश चंद्रवंशी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का संपूर्ण जीवन राष्ट्र के प्रति समर्पण का प्रतीक है और युवा पीढ़ी को उनके विचारों से प्रेरणा लेनी चाहिए. कार्यक्रम का समापन मंडल अध्यक्ष सुजीत मेहता ने किया. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष रामनाथ सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह, गोपाल कुमार गुतुल, जिला मंत्री सूरज प्रताप मेहता, शशि भूषण प्रसाद, सत्यनारायण यादव, कामिनी देवी, सुनील बड़गवे, पूर्व मंडल अध्यक्ष मुकेश राम, महेश वर्मा, बालमुकुंद सिंह, परमेश्वर यादव, हरि पंडित, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, सुनील भारती, नवीन चौधरी, सुधीर सेठ, संजय पासवान, रणजीत सिंह, नरेश यादव ,संजय मेहता, अमरदीप कुमार, मुन्ना सिंह, संजय शर्मा, पवन सिंह, सुदेश मोदी, कारू सिंह, नवीन सिन्हा, उत्तम कुमार, सचिंद्र शर्मा, संदीप गुप्ता, सुजीत सिन्हा, मनोज मेहता, कृष्णा मेहता, सुनील मेहता आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel