Advertisement
राज्य में अमीरों व अपराधियों की सरकार
प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों व विफलता के खिलाफ राजद ने दिया महाधरना धरना के बाद राज्यपाल के नाम उपायुक्त को सौंपा गया ज्ञापन कोडरमा बाजार : झारखंड सरकार की जनविरोधी नीतियों व विफलता के खिलाफ सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल ने जिला मुख्यालय पर महाधरना दिया. बारिश के बावजूद महाधरना में काफी संख्या में […]
प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों व विफलता के खिलाफ राजद ने दिया महाधरना
धरना के बाद राज्यपाल के नाम उपायुक्त को सौंपा गया ज्ञापन
कोडरमा बाजार : झारखंड सरकार की जनविरोधी नीतियों व विफलता के खिलाफ सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल ने जिला मुख्यालय पर महाधरना दिया. बारिश के बावजूद महाधरना में काफी संख्या में नेता, कार्यकर्ता व आमलोग पहुंचे. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनवारुल हक व संचालन सरफुद्दीन अंसारी ने किया.
मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश प्रभारी सह बांका सांसद जयप्रकाश नारायण यादव, पूर्व मंत्री सह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी, प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, प्रदेश महासचिव सह पूर्व विधायक संजय सिंह यादव, संगठन मंत्री जर्नादन पासवान, प्रदेश सचिव अर्जुन यादव उपस्थित थे. मौके पर वक्ताओं ने राज्य व देश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए जन समस्याओं को लेकर आंदोलन का बिगुल फूंकने का एलान किया.
नेताओं ने न केवल राज्य सरकार को खरी-खोटी सुनायी, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को भी कटघरे में खड़ा किया गया. उन्होंने कहा कि राज्य में अमीरों व अपराधियों की सरकार है. इनके आका दिल्ली में बैठते हैं. इनके पास न विजन है और न काम करने की इच्छाशक्ति. नेताओं ने बिना नाम लिए स्थानीय विधायक के कार्यकाल को भी निराशाजनक बताया. कार्यक्रम को अतिथियों के अलावा प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद मेहता, नगर कार्यकारी अध्यक्ष संतोष यादव, जिप सदस्य शांति प्रिया, विभिन्न प्रखंड अध्यक्ष, मंच मोरचा के अध्यक्ष ने भी संबोधित किया.
मौके पर नपं अध्यक्ष कांति देवी, डोमचांच प्रमुख सत्यनारायण यादव, सुदर्शन यादव, गुलाम जिलानी, रामचंद्र राम, अर्जुन यादव, राजकुमार यादव, चंद्रदेव प्रसाद यादव, जयशंकर प्रसाद, मनोज कुमार रजक, मंजूर अंसारी, कृष्णा बरहपुरिया, सुनील यादव, मुनेश्वर राम, महेश यादव, भीम कुमार यादव, सुरेंद्र यादव, जिप सदस्य राजकुमार यादव, कैलाश यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे. इस दौरान कई लोगों ने राजद की सदस्यता ग्रहण की, जिसका नेताओं ने माला पहना कर स्वागत किया. धरना के बाद राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा गया.
महाधरना की सफलता पर बधाई : डोमचांच. राजद के जिला मुख्यालय में आयोजित महाधरना में डोमचांच प्रखंड से सैकड़ों लोग शामिल हुए. महाधरना की सफलता के लिए नेताओं ने पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी को बधाई दी है. बधाई देनेवालों में युवा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र यादव, शिवशंकर चंद्रवंशी, राजेंद्र यादव, मनोज रजक, भागवत खटीक, रामकिशुन यादव, विकास साव, रमेश प्रसाद, द्वारिका प्रसाद, अनवर मियां, किशोर यादव, रामविलास यादव, किशोर प्रसाद, लक्ष्मण यादव, अरुण सुंडी आदि शामिल हैं.
सरकार को जनता की नहीं काॅरपोरेट घरानों की चिंता : जयप्रकाश
प्रदेश प्रभारी सह सांसद जय प्रकाश नारायण यादव ने कहा कि राजद सामाजिक न्याय की पार्टी है. जब-जब गरीबों पर अत्त्याचार हुआ है राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव हमेशा आगे बढ़कर ऐसे लोगों को कुचलने का काम किया है. लालू यादव ने गरीब जनता को अपने हक की लड़ाई के लिए आवाज दी है. आज राज्य से लेकर देश की स्थिति खराब है. जनता महंगाई से त्रस्त है, कश्मीर सुलग रहा है.
दलितों पर हमले हो रहे हैं. नरेंद्र मोदी ने महंगाई कम करने, काला धन वापस लाने का वादा कर अच्छे दिन लाने के सपने दिखाये, पर देश की जनता के लिए बुरे दिन ला दिये. सरकार मेक इन इंडिया का नारा देकर टेक इन इंडिया करने में सरकार लगी है. उन्होंने कहा कि रघुवर जनता के नहीं, पूंजीपतियों के दास हैं. जनता सब जान चुकी है, समय आने पर इसका करारा जवाब देगी. कहा कि यहां की सरकार को जनता की नहीं, बल्कि कारपोरेट घरानों की चिंता है. इस सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है. वह दिन दूर नहीं जब बिहार की तर्ज पर झारखंड में भी महागंठबंधन की सरकार बनेगी.
रोजी-रोजगार को प्रभावित करने की साजिश बरदाश्त नहीं : अन्नपूर्णा
पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि रघुवर सरकार सिर्फ घोषणा व जुमलेबाजों की सरकार है. इस सरकार की कथनी व करनी में अंतर है. जब रघुवर दास व भाजपा विपक्ष में थी, तो बालू घाटों की नीलामी का विरोध करते हुए नौटंकी की थी. अब उनकी सरकार बनी, तो यहां के बालू घाटों को राजस्थान व मुंबई की कंपनियों को बेच दिया. लोगों को जो बालू 500 रुपये ट्रैक्टर मिलता था, अब 1500 रुपये में मिल रहा है. उन्होंने कहा कि हमने निर्णय लिया था की पहले यहां (कोडरमा) के प्रतिनिधि को काम करने के लिए भरपूर मौका देंगे, ताकि किसी को यह न लगे की बिना अवसर दिए उनके कार्यों में दखलंदाजी कर रही है, मगर अब पानी सिर से ऊपर हो गया.
उन्होंने कहा कि करमा अस्पताल को मेडिकल काॅलेज का दरजा देने की घोषणा, तो सीएम ने कर दी, पर सीएम बताये कि आखिर इसकी शुरुआत कब होगी. कोडरमा की जीवकोपार्जन के मुख्य साधन ढिबरा, क्रशर, ब्लू स्टोन व पत्थर उद्योग की बात उठाते हुए अन्नपूर्णा ने कहा कि राज्य सरकार लोगों से रोजगार छीनने पर आमदा है. कोडरमा की रोजी-रोटी को सरकार बिना कोई वैकल्पिक व्यवस्था किये छेड़छाड़ करेगी, तो राजद इसे बरदाश्त नहीं करेगा. उन्होंने कहा ढाई वर्ष पूर्व मोदी जी ब्लाॅक मैदान में कहा था अभ्रक की चमक लौटायेंगे, अब राज्य से लेकर केंद्र में भाजपा की सरकार है, लेकिन अभ्रक की चमक और फीकी हो गयी.
उन्होंने राशन कार्ड, बिजली की लचर व्यवस्था, कोडरमा जिले में बेलगाम अफसरशाही, घूसखोरी का भी मुद्दा उठाया. कहा, शिक्षक नियुक्ति में भारी पैमाने पर गड़बड़ी हुई, बेक डोर से बहाली हुई. कई जिलों में ऐसे मामले सामने आ रहे हैं. सरकार इसकी सीबीआइ से जांच करायें. उन्होंने सरकार द्वारा गैर मजरूआ जमीन की जमाबंदी रद्द किये जाने की तैयारी का भी विरोध किया. बांझेडीह पावर प्लांट पर भी निशाना साधते हुए कहा धूल हम फांके, बिजली किसी और को मिले नहीं चलेगा. उन्होंने आज से ही राजद के आंदोलन की शुरुआत की बात कही.
राज्य को लूटवाने का काम कर रहे हैं रघुवर : राणा
प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने कहा कि रघुवर दास झारखंड की जल, जमीन और जंगल से छेड़छाड़ नहीं करें. अगर ऐसा करते हैं, तो जनता कभी माफ नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा काॅरपोरेट घरानों से राज्य को लूटने की साजिश कर रही है. सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन नहीं होनी चाहिए. आरएसएस देश को तोड़ने का काम कर रहा है. पूर्व विधायक संजय सिंह यादव ने कहा कि सरकार ने दो साल में एक ही योजना लायी डोभा और चार साल में दूसरी योजना लायेगी लोगों को कटोरा पकड़वाने का. सरकार गरीबों के विरोध में काम कर रही है.
जर्नादन पासवान व सुरेश पासवान ने कहा कि लोग अब भाजपा के झांसे में नहीं आयें. सरकार पूंजीपतियों व उद्योगपतियों की है. गरीबों, शोषितों, दलितों, अल्पसंख्यकों पर हमला होगा, तो हम चुप नहीं बैठेंगे. सरकार की नियत खराब है. इस सरकार को चैन से नहीं सोने देंगे. शिक्षक नियुक्ति में गड़बड़ी की सीबीआइ जांच की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement