Advertisement
ग्रामीणों के साथ भजपाइयों ने किया थाने का घेराव
झुमरीतिलैया : सीएच स्कूल परिसर व ओवरब्रिज के पास मंगलवार को छात्र के दो गुटों में हुए विवाद में एक छात्र घायल हो गया. घायल छात्र सुजीत कुमार यादव पिता कैलाश यादव निवासी खेडोबर हिरोडीह जयनगर का इलाज स्थानीय क्लीनिक में कराया गया. इस मामले में शिकायत करने गये छात्र व क्षेत्र के पंसस के […]
झुमरीतिलैया : सीएच स्कूल परिसर व ओवरब्रिज के पास मंगलवार को छात्र के दो गुटों में हुए विवाद में एक छात्र घायल हो गया. घायल छात्र सुजीत कुमार यादव पिता कैलाश यादव निवासी खेडोबर हिरोडीह जयनगर का इलाज स्थानीय क्लीनिक में कराया गया. इस मामले में शिकायत करने गये छात्र व क्षेत्र के पंसस के साथ थाना में तैनात पुलिस कर्मियों ने दुर्व्यवहार किया.
इससे आक्रोशित लोगों ने शाम को थाना के समक्ष धरना दिया और प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में भाजपा के वरीय नेता भी शामिल हुए. लोग अभद्र व्यवहार करनेवाले पुलिस कर्मी को निलंबित करने की मांग कर रहे थे.
यदुटांड़ निवासी प्रदीप यादव व एक अन्य छात्र मंगलवार को परीक्षा देने के लिए सीएच स्कूल आ रहे थे. इसी दौरान झुमरी के चार पांच युवक चारपहिया वाहन पर सवार होकर गोशाला रोड से गुजर रहे थे. चढ़ाई में इनका वाहन बंद हो गया, तो उन्होंने छात्रों को धक्का लगाने को कहा.
छात्रों ने इससे मना किया, तो गाली गलोज शुरू हो गयी. इसी बीच पास से ही मोटरसाइकिल से जा रहे छात्र सुजीत कुमार यदुटांड़ के दोनों छात्रों को अपने साथ बैठा कर सीएच स्कूल आ गया. चार पहिया वाहन पर सवार युवक इनका पीछा करते हुए स्कूल आ गये और यहां विवाद शुरू कर दिया. विद्यालय के प्राचार्य कार्तिक तिवारी ने पुलिस को इसकी सूचना दी़ पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला शांत करा दिया. इसके कुछ घंटे बाद युवक परीक्षा खत्म होने के बाद पुन: आये व छात्र सुजीत कुमार को ओवरब्रिज के पास घेर कर मारपीट शुरू कर दी. बीच-बचाव कर लोगों ने मामला शांत कराया़ इसके बाद पुलिस दोनों पक्ष के लोगों को थाने ले आयी, लेकिन यहां से कुछ देर बाद ही आरोपी छात्र को छोड़ दिया गया. वहीं घायल छात्र की ओर से थाना आये पंसस के साथ अचानक एक पुलिसकर्मी ने अभद्र व्यवहार किया. मामला हाथापाई तक पहुंच गया.
इसके बाद लोग पुलिस के खिलाफ धरना पर बैठ गये. प्रदर्शन के समर्थन में भाजपा जिला अध्यक्ष प्रकाश राम, पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश यादव, वरीय भाजपा नेता रामनाथ सिंह, मीना साव, रवि मोदी, राजकिशोर प्रसाद, देवनारायण मोदी भी उतर आए और पुलिस के खिलाफ रोष जताया. शाम छह बजे एसडीपीओ चंदेश्वर प्रसाद व थाना प्रभारी राज वल्लभ पासवान लोगों को शांत कराने में जुटे थे पर लोग पुलिसकर्मी को निलंबित करने की मांग पर अड़े थे.
थाने में मारपीट को लेकर आवेदन
इधर, घायल छात्र सुजीत कुमार यादव ने तिलैया थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में उसने कहा है कि ओवरब्रिज के पास चंदन कुमार पिता विरेंद्र यादव व तीन लोगों ने राॅड से मेरी पिटाई की़ इससे मेरा सिर फट गया. उसने मेरे पॉकेट से 1500 रुपये भी छीन लिये. जब हम आवेदन लेकर थाने गये, तो यहां उपस्थित पदाधिकारी ने धक्का देकर व गाली गलोज कर भगा दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement