Advertisement
मां काली के भजनों पर झूमे श्रद्धालु
झुमरीतिलैया : काली मंदिर महिला समिति की ओर से आयोजित मां काली महोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को सामंता काली मंदिर में मां काली की अंखड ज्योत जलायी गयी़ ज्योत प्रिंस संघई ने जलायी. इस दौरान आरती के बाद राजीव कालरा व रानी कालरा ने भजन कर्यक्रमों की शुरुआत की. राधे-राधे महिला मंडल ने भजन […]
झुमरीतिलैया : काली मंदिर महिला समिति की ओर से आयोजित मां काली महोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को सामंता काली मंदिर में मां काली की अंखड ज्योत जलायी गयी़ ज्योत प्रिंस संघई ने जलायी. इस दौरान आरती के बाद राजीव कालरा व रानी कालरा ने भजन कर्यक्रमों की शुरुआत की. राधे-राधे महिला मंडल ने भजन प्रस्तुत किया़
राकेश राजपूत ने गणेश वंदना व रीना सिंह ने गुरुवंदना प्रस्तुत की़ इसके अलावा सरोजनी देवी, सुदेश छाबड़ा,उषा रानी, विक्की सिंह आदि कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया़ की बोर्ड पर शशि चंदेल, नाल पर विवेक सिंह व पैड पर आनंद मुखर्जी ने संगत दी.
पूजा-अर्चना मंदिर के पुजारी केदार पांडेय व अरिंदम बनर्जी ने करायी. मां काली महोत्सव के आयोजन से मंदिर व आस-पास का इलाका भक्तिमय हो गया है.
कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. मौके पर हेमा ओझा, डा बी रानी, जसवीर कालरा, सविता सेठ, मंजु देवी, किरण देवी, पुष्पा सेठ, मंजु संघई, मीरा सोनी, रीना सिंह, पूनम सेठ, देवमणी देवी, मीना देवी, रेणु सिन्हा, विद्या देवी, ज्योति जयवाल, मुकेश सिंह, हदय नारायण चौधरी, मनु साव, पप्पू विश्वकर्मा, शशि चंदेल, विवेक सिंह, आनंद मुखर्जी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement