डोमचांच में मुखिया के लिए 26 नामांकन 28कोडपी30डोमचांच के बगडो पंचायत से मुखिया के लिए मो. असलम ने किया नामांकन28कोडपी31डोमचांच के बगरीडीह पंचायत से शमीना खातुन.28कोडपी33सतगांवा के शिवपुर से मुखिया प्रत्याशी मनीषा कुमारी.28कोडपी32मरकच्चो उतरी पंचायत से मुखिया प्रत्याशी मिनहाज अंसारी.प्रखंडों का हाल नामांकन के तीसरे दिन कम दिखी प्रत्याशियों की भीड़ प्रतिनिधि, डोमचांच पंचायत चुनाव को लेकर चल रहे नामांकन के तीसरे दिन प्रखंड मुख्यालय में प्रत्याशियों की कम भीड़ दिखी. सुबह 11 बजे से तीन बजे तक कुल 26 नामांकन मुखिया के लिए दाखिल किये गये. निर्वाची पदाधिकारी सीओ रिंकू कुमार के पास मसमोहना से कैलाश सिंह, महथाडीह से रेखा भारती, बगडो से राजू पंडित, इम्त्याज अंसारी, मो अंसारी, मो असलम, सुरेंद्र राणा, बगरीडीह से शमीना खातून, जाहिदा खातून, पुरनाडीह से संजय यादव,धरगांव से पंकज गिरि, जानपुर से शकुणी देवी, साहेबउद्वीन, पारहो से मोईनउद्दीन, बंगाखलार से कौशल्या देवी, मसनोडीह से मुन्नी देवी, ढोढाकोला से अमीना खातून, सीता देवी, चंद्रिका देवी, बेहराडीह से राजेंद्र मेहता, डोमचांच उतरी से किरण देवी, सीमा मेहता, महथाडीह से रिंकी देवी व तेतरियाडीह से अनीता देवी ने नामांकन किया. वहीं प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से वार्ड सदस्य के लिए कुल 72 उम्मीदवारों ने निर्वाची पदाधिकारी बीडीओ नारायण राम के पास नामांकन किया. सतगांवा में मुखिया के लिए 16 नामांकन सतगांवा. प्रखंड कार्यालय में बुधवार को मुखिया के लिए 16 नामांकन हुए. निर्वाची पदाधिकारी कार्यपालक दंडाधिकारी कमलेंद्र कुमार सिन्हा के समक्ष बासोडीह से पूर्व मुखिया अनीता देवी, शिवपुर से मनीषा कुमारी, अम्बाबाद से युनुस अली, टेहरो से आरती कुमारी, विमली देवी, समलडीह से विनोद चौधरी, राजेंद्र राम, राजाबर से केदार राय, मीना देवी, माधोपुर से सुनीला सिंह, संगीता कुमारी, खुटा से केदार प्रसाद यादव, मथुरा प्रसाद यादव, रामविलाश प्रसाद यादव, नावाडीह से नुनेश्वर यादव, कटैया से शबनम कुमारी ने नामांकन किया. वहीं वार्ड सदस्य के लिए कुल 39 उम्मीदवारों ने निर्वाची पदाधिकारी बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार के समक्ष नामांकन किया. मरकच्चो में मुखिया के लिए नौ नामांकनमरकच्चो. प्रखंड में बुधवार को मुखिया के लिए निर्वाची पदाधिकारी सीओ संदीप कुमार मधेशिया के समक्ष नौ उम्मीदवारों ने नामांकन किया. इसमें पुरनानगर से उषा देवी, डगरनवा से शोभा देवी, अनीता देवी, मुर्कमनाय से देवंती देवी, ममता देवी, देवीपुर से छोटू साव, भीम सिंह, नावाडीह से शातिर मियां व मरकच्चो उत्तरी से मिनहाज अंसारी ने नामांकन किया़ वहीं वार्ड सदस्य के निर्वाची पदाधिकारी बीडीओ अरुण कुमार मुंडा के समक्ष 39 उम्मीदवारों ने नामांकन किया.
लेटेस्ट वीडियो
डोमचांच में मुखिया के लिए 26 नामांकन
डोमचांच में मुखिया के लिए 26 नामांकन 28कोडपी30डोमचांच के बगडो पंचायत से मुखिया के लिए मो. असलम ने किया नामांकन28कोडपी31डोमचांच के बगरीडीह पंचायत से शमीना खातुन.28कोडपी33सतगांवा के शिवपुर से मुखिया प्रत्याशी मनीषा कुमारी.28कोडपी32मरकच्चो उतरी पंचायत से मुखिया प्रत्याशी मिनहाज अंसारी.प्रखंडों का हाल नामांकन के तीसरे दिन कम दिखी प्रत्याशियों की भीड़ प्रतिनिधि, डोमचांच पंचायत चुनाव […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
