22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां का दर्शन कर धन्य हुए श्रद्धालु

मां का दर्शन कर धन्य हुए श्रद्धालु मां के दर्शन को उमड़े भक्त पूजा पंडालों के पट खुले ही उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़आकर्षक पंडाल व विद्युत सज्जा लोगों को कर रही है आकर्षितमां दुर्गा की आराधना में लीन हुए भक्त प्रतिनिधि, कोडरमा शारदीय नवरात्र व मां दुर्गा की पूजा को लेकर जिले का माहौल भक्तिमय […]

मां का दर्शन कर धन्य हुए श्रद्धालु मां के दर्शन को उमड़े भक्त पूजा पंडालों के पट खुले ही उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़आकर्षक पंडाल व विद्युत सज्जा लोगों को कर रही है आकर्षितमां दुर्गा की आराधना में लीन हुए भक्त प्रतिनिधि, कोडरमा शारदीय नवरात्र व मां दुर्गा की पूजा को लेकर जिले का माहौल भक्तिमय हो गया है. मंगलवार को जिले के सभी पूजा पंडालों के पट खुल गये़ पट खुलते ही मां दुर्गा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी़ झुमरीतिलैया शहर सहित जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा की पूजा में श्रद्धालु लीन हैं. वहीं पंडाल व विद्युत सज्जा लोगों को आकर्षित कर रहे हैं. मंगलवार की सुबह कई जगहों पर श्रद्धालुओं ने महासप्तमी व दोपहर में महाअष्टमी की पूजा की़ कुछ जगहों पर महाअष्टमी की पूजा बुधवार को की जायेगी़ झुमरीतिलैया शहर में सोमवार देर रात पूजा पंडालों के पट खुले़ वहीं कई पूजा पंडालों के पट मंगलवार को खोले गये. शहर के अड्डी बंगला में पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी व पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिन्हा ने पंडाल का उदघाटन किया. अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि मां दुर्गा की पूजा करने से लोगों को असीम शक्ति मिलती है और मनोकामना भी पूर्ण होती है. उन्होंने लोगों से शांति से त्योहार मनाने की अपील की. मौके पर नगर पर्षद अध्यक्ष उमेश सिंह, डाॅ रामसागर सिंह, भाजपा नेता रमेश सिंह, पूजा समिति के अध्यक्ष श्याम सुंदर सिंघानिया, सचिव बबलू सोनकर, सह सचिव रितेश लोहानी आदि मौजूद थे. इस मौके पर पूर्व मंत्री व अन्य अतिथियों ने समिति की स्मारिका का भी विमोचन किया. इधर, मडुआटांड़ में पूजा पंडाल का उदघाटन पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी व बरकट्ठा के पूर्व विधायक अमित कुमार यादव ने किया. वहीं मंगलवार को शहर के ताराटांड़ में पूजा पंडाल का उदघाटन पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिन्हा ने किया. श्री सिन्हा ने सभी को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह आस्था, शांति व उल्लास का त्योहार है. धार्मिक अनुष्ठानों से वातावरण शुद्ध होता है. उन्होंने कहा कि शहर में पूजा को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहेगी. मंगलवार को महाराणा प्रताप चौक पर बने पूजा पंडाल का उदघाटन शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने की़ मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष उदय सिंह, सचिव पप्पू वर्मा, कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार आर्या, संरक्षक गणेश स्वर्णकार, मुरलीधर साव, गणेश कपसिमे, रवि कपसिमे, राजेश कपसिमे, राजू साव, छोटी सेठ, राजेश भदानी आदि मौजूद थे.कोडरमा बाजार. जिला मुख्यालय स्थित दुर्गा मंडप में आचार्य प्रमेश्वर पांडेय के नेतृत्व में पूजा की गयी. दुर्गा पूजा को लेकर बने पंडालों के पास झूला व मीना बाजार बच्चों के आकर्षण का केंद्र बना है.मेले में बच्चे खूब मस्ती कर रहे हैं. मीना बाजार में महिलाओं व युवतियों की भीड़ भी देखी जा रही है.जयनगर. प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में दुर्गा पूजा को लेकर वातावरण भक्तिमय हो गया है. जयनगर में आकर्षक पूजा पंडाल व मां दुर्गा की प्रतिमा को देखने के लिए भक्त पहुंच रहे हैं. वहीं 22 अक्तूबर को बिट्टू सिंह के द्वारा मंदिर प्रांगण में जागरण व आरकेस्ट्रा के साथ भंडारा का आयोजन किया गया है. पूजा को सफल बनाने में अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सोनी, सचिव दिवाकर पांडेय, कोषाध्यक्ष प्रमीला वर्णवाल, वीरेंद्र कुमार, राजू सिंह, देवनारायण सिंह, सुभाष स्वर्णकार आदि लगे हैं. परेशानी हो, तो इन नंबरों पर करें संपर्कजिला नियंत्रण कक्ष : 252685, 7542959684, उपायुक्त : 252342, पुलिस अधीक्षक : 252868, एएसपी : 9934337040, एसडीओ : 9534116798, एसडीपीओ : 9431706351, सीएस : 9431152429, जिला अग्निशमन कार्यालय : 252841, कोडरमा थाना : 252228, तिलैया थाना : 222544, जयनगर थाना : 262034, मरकच्चो थाना : 265751, सतगावां थाना : 263047डोमचांच थाना : 9955001411, चंदवारा थाना : 233160, नवलशाही थाना : 8292694984, ढाब थाना : 7070228295, डैम ओपी : 223210

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें