7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार व बाइक में टक्कर, बच्चे की मौत

झुमरीतिलैया : रांची-पटना रोड स्थित सतपुलिया के पास शनिवार को हुए सड़क हादसे में एक बच्चे की मौत हो गयी. चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसा कार व मोटरसाइकिल में टक्कर के कारण हुआ. चौपारण थाना क्षेत्र के गोरियाकरमा निवासी मुस्तकीम मियां (पिता हुसैनी मियां) कोडरमा के चिगलाबर से अपनी 35 वर्षीय […]

झुमरीतिलैया : रांची-पटना रोड स्थित सतपुलिया के पास शनिवार को हुए सड़क हादसे में एक बच्चे की मौत हो गयी. चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसा कार व मोटरसाइकिल में टक्कर के कारण हुआ.
चौपारण थाना क्षेत्र के गोरियाकरमा निवासी मुस्तकीम मियां (पिता हुसैनी मियां) कोडरमा के चिगलाबर से अपनी 35 वर्षीय बेटी रोशन परवीन के अलावा उसके तीन पुत्र 11 वर्षीय समीर, आठ वर्षीय तौफिक व चार वर्षीय हसैन को लेकर बाइक जेएच12डी-7312 से चौपारण से लौट रहा था. इसी दौरान सतपुलिया के पास चंदवारा की तरफ से आ रही एक बिना नंबर की कार ने मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया. घटनास्थल पर ही 11 वर्षीय समीर की मौत हो गयी. वहीं मुस्तकीम मियां, रोशन परवीन व उसके भाई बुरी तरह घायल हो गये. घटना में इनकी मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गयी. घायलों को तत्काल स्थानीय निजी क्लिनिक में भरती कराया गया. रोशन परवीन की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
बताया जाता है कि रोशन परवीन के पति मकसूद अंसारी जरूरी काम से चेन्नई गये हुए हैं. इसी कारण उनके पिता अपनी पुत्री को ईद के मौके पर घर ले जाने के लिये आये थे. वापस लौटने के दौरान उक्त घटना हुई. इधर, घटनास्थल पर उक्त कार ने ही असंतुलित होकर एक अन्य मोटरसाइकिल जेएच02डी-4534 को भी अपनी चपेट में ले लिया. हालांकि इसमें किसी को नुकसान नहीं पहुंचा. तिलैया पुलिस ने कार के साथ दोनों मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है.
तिलैया डैम से लौट रहे थे कार सवार: हादसे में कार पर सवार आभास कुमार (पिता बजरंगी प्रसाद, निवासी पानी टंकी रोड) को भी चोट लगी है. आभास ने बताया कि वह अपने चार दोस्तों के साथ तिलैया डैम घूमने गया था. वापसी के दौरान यह घटना हुई. हादसे के बाद कार पर सवार उसके दोस्त घायल अवस्था में ही उसे वहां छोड़ फरार हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें