चंदवारा : थाना क्षेत्र के ग्राम उरवां के निकट रांची –पटना मुख्य मार्ग पर सवारी गाड़ी (जेएच12बी-1996) ने आगे चल रहे ट्रक को टक्कर मार दी. इससे सवारी गाड़ी पर सवार एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
मृतक की पहचान जागो भुइयां (ग्राम डोई थाना इचाक निवासी) के रूप में हुई है. दुर्घटना में दो अन्य व्यक्ति चंदर भुइयां (पिता खेदन भुइयां ग्राम गजरा बरही) व सहदली मियां (ग्राम मलकोको बरही) घायल हो गये.