डोमचांच : मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर उपायुक्त के रवि कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड कर्मियों की बैठक हुई. डीसी ने मतदान का प्रतिशत बढ़ाने का निर्देश दिया. प्रखंड के कुंडीधनवार, मसनोडीह, बगडो, धनवार, काराखुट, करमंडी आदि गांवों में लोकसभा चुनाव के दौरान कम मतदान हुआ था.
उन्होंने कहा कि बैठक में अनुपस्थित दो जेइ राम बालक प्रसाद व योगेंद्र पर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर बीडीओ नारायण राम, सीओ रिंकू कुमार, जेपीएस नवीन कुमार, खगेंद्र प्रसाद यादव, साधना चौधरी, सुनीता चौधरी, डा. पी मिश्रा, राम प्रवेश चौधरी, सूर्यदेव रजक, अशोक साहनी, पिंटू रजक, केदार यादव, अनूप कुमार भारती, बालदेव यादव, बैकुंठ पासवान आदि मौजूद थे.