10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिपोर्ट लागू नहीं हुई, सत्याग्रह : महादेव

कोडरमा बाजार. अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा एक सितंबर से शुरू की गयी 72 घंटे की भूख हड़ताल कार्यक्रम बुधवार को संपन्न हुई. धरना स्थल पर सौदागर सिंह की अध्यक्षता में सभा भी हुई. सभा को संबोधित करते हुए भाकपा जिला मंत्री महादेव राम भूख हड़ताल पर बैठे प्रसादी यादव, प्रकाश रजक, छोटेलाल यादव, चंदद्रेव […]

कोडरमा बाजार. अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा एक सितंबर से शुरू की गयी 72 घंटे की भूख हड़ताल कार्यक्रम बुधवार को संपन्न हुई. धरना स्थल पर सौदागर सिंह की अध्यक्षता में सभा भी हुई. सभा को संबोधित करते हुए भाकपा जिला मंत्री महादेव राम भूख हड़ताल पर बैठे प्रसादी यादव, प्रकाश रजक, छोटेलाल यादव, चंदद्रेव सिंह, सौदागर सिंह व महेश सिंह को बधाई देते हुए कहा कि इन साथियों की भूख हड़ताल रंग लायेगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार गरीबों की योजनाओं की सब्सिडी की कटौती कर रही है और कॉरपोरेट घराने को आयकर, सीमा शुल्क व उत्पाद शुल्क में अरबों रुपये की छूट दे रही है. उन्होंने कहा कि स्वामीनाथन कमीशन की रिपोर्ट यदि लागू नहीं हुई, तो रेल रोको, रास्ता रोको कार्यक्रम चला कर केंद्र सरकार को विवश किया जायेगा. जरूरत पड़ने पर इसके लिए सत्याग्रह भी किया जायेगा. चंद्रदेव सिंह ने कहा कि जिला कृषि पदाधिकारी यूरिया की कालाबाजारी के लिए दोषी है. उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जरूरत है. सौदागर सिंह ने कहा कि वास्तविक वृद्ध लाभुकों को पेंशन मिलना चाहिए. वहीं प्रकाश रजक व महेश सिंह ने कहा कि झालको ने तालाब निर्माण में अनियमितता बरती है. इसकी उच्चस्तरीय जांच की जरूरत है. छोटेलाल यादव व प्रसादी यादव ने कहा कि मोदी सरकार किसानों के प्रति उदासीन है. वहीं झारखंड राज्य महिला समाज की प्रदेश संयोजक सोनिया देवी ने कहा कि कोडरमा में महिला मंत्री व महिला एसपी होने के बावजूद महिलाएं सुरक्षित नहीं है. पुरुषोत्तम यादव ने कहा कि सरकार नौजवानों के साथ छल कर रही है. अर्जुन यादव ने कहा कि बांझेडीह प्लांट में भी नौजवानों को छला जा रहा है. सभा को रामेश्वर चौधरी, उमा देवी, काली सिंह, जुमनी खातून, लीलावती देवी, सुदामा यादव, सकिंद्र कुमार, त्रिलोकी महतो ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम के दौरान भाकपा में शामिल होनेवाले गिरधारी साव, सावित्री देवी, देवकी देवी व विमला देवी को जिला मंत्री महादेव राम ने माला देकर स्वागत किया. भूख हड़ताल के बाद पांच सूत्री मांग पत्र उपायुक्त को सौंपा गया. उपायुक्त ने कहा कि एक-दो दिन में यूरिया का रैक आ जायेगा. इस मौके पर गांगो नायक, सुधीर गिरि, कामेश्वर राणा सदानंद पांडेय, त्रिवेणी दास, गोविंद रजवार, जागेश्वरी देवी, संतोष यादव, वीरेंद्र यादव, महेंद्र प्रसाद, नागेश्वर रविदास, बीरेंद्र पांडेय, बच्चू सहाय आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें