कोडरमा : सांसद अन्नपूर्णा देवी ने बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान दोनों के बीच संगठन को लेकर चर्चा हुई. राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलने के बाद सांसद ने कहा कि नड्डा के नेतृत्व में भाजपा और मजबूत होगी.
अन्नपूर्णा ने कहा कि अमित शाह के नेतृत्व में भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी. जिस तरह से पार्टी को उन्होंने देश में शिखर तक पहुंचाया है उस काम को और तेजी के साथ जेपी नड्डा आगे बढ़ायेंगे. उन्होंने कहा कि उन्हें संगठन के कार्यों में लंबा अनुभव है. उनके अनुभव का लाभ देश के पार्टी कार्यकर्ताओं को मिलेगा और उनके नेतृत्व में भाजपा परचम लहरायेगी.