झुमरीतिलैया : थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 20 देवी मंडप रोड निवासी आशीष कुमार (पिता- स्व आदित्य चंद वर्मा) ने तिलैया थाना में आवेदन देकर कहा है कि चार जनवरी की शाम सात बजे पार्वती क्लिनिक के सभी स्टाफ अपना कार्य निबटाने में लगे थे. इस दौरान वार्ड नंबर 23 गांधी स्कूल रोड निवासी विशाल चंद्रवंशी, गोलू सिंह (पिता- प्रदीप सिंह) देवी मंडप, वार्ड नंबर 25 निवासी व राहुल कुमार (पिता- बिगन गुप्ता) वार्ड नंबर 25 व अन्य 15-20 लोग हरवे हथियार के साथ केबिन में घुस उत्पात मचाया. वहीं क्लिनिक में भर्ती बेड नंबर पांच के मरीज अजय कुमार के पास जाकर उसके साथ बदतमीजी की. वहां मौजूद स्टाफ सुनील कुमार द्वारा पूछे जाने पर बहस करते हुए लोगों ने तोड़-फोड़ की.
इस दौरान विशाल चंद्रवंशी हरवे हथियार से वार कर सुनील कुमार का सिर फोड़ दिया. सूचना मिलते आसपास के लोग वहां जमा हो गये. लोगों को देख कर आरोपी वहां से फरार हो गये. इस संबंध में थाना कांड संख्या 1/20 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.