12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक की मौत पर बवाल, थाना का घेराव

डोमचांच : थाना क्षेत्र के काराखुट निवासी प्रदीप यादव(26) का शव एक जनवरी को बगड़ो पंचायत के भैरवाटांड़ के एक कुएं से मिला था. शव मिलते ही डोमचांच पुलिस शव को कोडरमा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा. गुरुवार को काराखुट स्थित आवास पर मृतक का शव पहुंचते ही लोगों में गुस्सा फुट पड़ा. वहां […]

डोमचांच : थाना क्षेत्र के काराखुट निवासी प्रदीप यादव(26) का शव एक जनवरी को बगड़ो पंचायत के भैरवाटांड़ के एक कुएं से मिला था. शव मिलते ही डोमचांच पुलिस शव को कोडरमा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा. गुरुवार को काराखुट स्थित आवास पर मृतक का शव पहुंचते ही लोगों में गुस्सा फुट पड़ा. वहां मौजूद लोग एंबुलेंस से शव नहीं उतार कर उसे डोमचांच थाना ले गये.

इसके बाद थाना का घेराव करते हुए गेट के सामने सड़क जाम कर दिया. करीब एक घंटा बीस मिनट तक लोगों ने सड़क को जाम रखा. इस दौरान उन्होंने प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. लोग चौकीदार इंदर यादव को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे.
गुरुवार को मृतक के भाई संतोष यादव ने डोमचांच थाना में लिखित आवेदन दिया. आवेदन में उन्होंने लिखा है कि हम 25-30 लोग झगर लेकर आसपास के कुएं में खोजबीन कर रहे थे. जब बगड़ो के भैरवाटांड़ में इंदर यादव के खलिहान के पास स्थित कुएं में झगर डालना चाहा, तो उसने उसका विरोध किया. इंदर डोमचांच थाना में चौकीदार के पद पर कार्यरत है.
हमने इंदर से अनुरोध किया कि हम लोगों काे संदेह मिटाने के लिए कुएं से पानी निकालने दीजिए. परंतु इंदर झगड़ा करने पर आमादा हो गया. इसके बाद हम वापस घर चले आये. किंतु हम लोगों का प्रयास प्रदीप को खोजने के लिए जारी रहा. तभी प्रदीप के पिता गुलाब यादव एक जनवरी को इंदर यादव के खलिहान के बगल वाले कुएं में झगर डाला, तो प्रदीप का शव मिला. मृतक के शरीर और माथे व चेहरा पर जख्म के निशान थे.
आवेदन में कहा गया कि हम लोगों का दावा है कि प्रदीप यादव की हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिए शव को कुएं में डाल दिया होगा. हत्या में चौकीदार इंद्रदेव यादव का हाथ होने का संदेह है. इधर: घटना की जानकारी लेने डोमचांच थाना राजद नेता अमिताभ चौधरी, झाविमो नेता रमेश हर्षधर, भाजपा नेता बसंत मेहता सहित कई लोग पहुंचे. जाम को राजद नेता अमिताभ चौधरी के आश्वासन पर हटा लिया गया है. थाना प्रभारी अरुण पटेल ने कहा कि अनुसंधान कर रहे है.
आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर लिया गया है. आवेदन की जांच की जायेगी. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही राजद नेता अमिताभ चौधरी उर्फ बबलू चौधरी मृतक के घर काराखुट पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दिया. उन्होंने कहा कि दोषी को अवश्य सजा मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें