झुमरीतिलैया(कोडरमा) : कोडरमा स्टेशन पर शुक्रवार सुबह करीब 7:00 बजे एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी. तीनों की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतकों की पहचान पहाड़पुर थाना नवलशाही जिला कोडरमा निवासी 28 वर्षीय अनीशा खातून (पति मो इरशाद), उसके पांच वर्षीय पुत्र मो आर्यन अंसारी और तीन वर्षीय पुत्र अरहान अंसारी के रूप में हुई है. जीआरपी ने कोडरमा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शवों को परिजनों के हवाले कर दिया गया है.अनीशा अपने तीन बच्चों के साथ करीब एक माह से तिलैया के झलपो स्थित अंसार मोहल्ला में मायके में रह रही थी.
दहेज प्रताड़ना का आरोप
जीआरपी थाना में पहुंचे मृतका के पिता मो यूनुस अंसारी ने बताया कि वर्ष 2013 में अनीशा खातून की शादी मो इरशाद से हुई थी. उनका दामाद ओड़िशा के क्योंझर में मार्बल मिस्त्री है. शादी के बाद से ही ससुरालवाले दहेज को लेकर बेटी को प्रताड़ित करते थे. बेटी एक माह से मायके में रह रही थी. वे बरही में थे. मृतका की मां मुनिया खातून ने बताया कि रात में बेटी और उसके पति के बीच मोबाइल पर बातचीत के दौरान कुछ विवाद हुआ था. सुबह वह घर से कब निकली, पता नहीं चला. घर पर छोटी बच्ची सो ही रही थी. बाद में देखा, तो बेटी व दोनों बच्चे नहीं थे. जीआरपी प्रभारी शंभु प्रसाद ने बताया कि घटना को लेकर यूडी केस दर्ज किया गया है.