कोडरमा : चंदवारा थाना क्षेत्र के रांची-पटना रोड स्थित जवाहर घाटी के पास गुरुवार देर शाम मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने के बाद वापस लौट रही पोलिंग पार्टी की बस एक ट्रक से टकरा गयी. इस हादसे के बाद रांची-पटना रोड पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बनी रही. वहीं पोलिंग पार्टी का वाहन क्षतिग्रस्त होने के कारण सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी इवीएम के साथ चुनाव कर्मियों को दूसरे वाहन से हजारीबाग भेजे जाने की तैयारी देर रात तक चल रही थी.
जानकारी के अनुसार चंदवारा के सेक्टर 75 में मतदान संपन्न कराने के बाद चुनाव कर्मी बस (संख्या जेएच-02 एबी-0822) पर सवार होकर इवीएम जमा कराने हजारीबाग जा रहे थे. इसी दौरान जवाहर घाटी के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से बस टकरा गयी.
हादसे में कोई जानी नुकसान, तो नहीं हुआ, पर इसकी सूचना प्रशासनिक महकमे में मिलने के बाद हड़कंप मच गया. प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे व सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी एहतियात कदम उठाये गये. देर रात सीओ चंदवारा मुजाहिद अंसारी, चंदवारा थाना प्रभारी व अन्य पदाधिकारी की मौजूदगी में इवीएम को दूसरे वाहन से हजारीबाग भेजे जाने की तैयारी चल रही थी.