कोडरमा बाजार : भाजपा प्रत्याशी सह शिक्षा मंत्री डाॅ नीरा यादव ने सोमवार को विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने दिबौर, फॉरेस्ट कॉलोनी, ताराघाटी, चरकी पहाड़ी, बिशनीटीकर, एकतरवा, करहरिया, बाराकुरा, कुशाहना, चिरकुंडी, पुरनानगर, बदडीहा, पांडेयडीह, बदडीहा, चन्द्रोडीह, नावाडीह आदि गांव का दौरा कर समर्थन मांगा.
मंत्री ने आम मतदाताओं से सीधा संवाद करते हुए पिछले पांच वर्ष की उपलब्धियों को सामने रखा. उन्होंने कहा कि जनता से किये गये वादों के अनुरूप उन्होंने सुदूरवर्ती क्षेत्रों में पेयजल, बिजली शिक्षा, आवास, सड़क व जनकल्याणकारी कार्यों को धरातल पर उतारने का कार्य किया है.
राजनीति में हम सेवा भावना से आये हैं. जन अपेक्षाओं के अनुरूप क्षेत्र के विकास के लिए वह सतत प्रयत्नशील रही है, जिसका परिणाम सामने है. इस चुनाव में भाजपा के सामने ऐसे बेमेल अवसरवादी गठबंधन हैं जिनके पास विकास का कोई एजेंडा नहीं है. देश एवं राज्य को लूटने वाले ऐसे दलों से हमें बचना होगा. पिछले विधानसभा चुनाव की भांति इस चुनाव में भी विकास और सुशासन हमारा मुख्य चुनावी मुद्दा है.
उन्होंने कहा कि आपका विश्वास आपका भरोसा ही हमारी ताकत है और आपकी उम्मीदों पर खरा उतरना ही हमारा एकमात्र उद्देश्य है. क्षेत्र भ्रमण के दौरान कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रत्याशी का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया. इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश सिंह, 20 सूत्री अध्यक्ष बैजनाथ यादव, राजेश सिंह, सुधीर यादव, सुरेंद्र राजवंशी, संजीव कुमार यादव, पंसस पंकज राजवंशी, अजय पांडेय, मुखिया प्रतिनिधि शिवनारायण राम, सरस्वती देवी, संतोष श्रीवास्तव, सुंदरवा देवी, अंकित वर्णवाल, राजकुमार भुइयां, अमित श्रीवास्तव, जीतू थापा, प्रमोद सिन्हा, डॉ वीरेंद्र प्रसाद, पंकज रवानी, उदय सिंह, दिनेश वर्णवाल, नरेश वर्णवाल, शंभु वर्णवाल, जीके देवी, सुरेश विश्वकर्मा, पूर्व प्रमुख राजकुमार यादव, देवेंद्र कुमार, चंदन सिन्हा, अजय मालाकार, सौरभ कुमार, सोनू चंद्रवंशी, नीरज कुमार, विवेक कुमार आदि मौजूद थे.