कोडरमा बाजार : लोक आस्था और स्वच्छता का प्रतीक चार दिवसीय छठ महापर्व को लेकर शुक्रवार को खरना संपन्न हुआ. इसके पूर्व छठ व्रतियों ने पूरी श्रद्धा भक्ति और शुद्धता के साथ खरना का प्रसाद तैयार कर ,छठी मईया की आराधना करते हुए खरना का प्रसाद ग्रहण किया. इसी के साथ छठव्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो गया.
Advertisement
खरना संपन्न ,भगवान भाष्कर को आज दिया जायेगा पहला अर्ध्य
कोडरमा बाजार : लोक आस्था और स्वच्छता का प्रतीक चार दिवसीय छठ महापर्व को लेकर शुक्रवार को खरना संपन्न हुआ. इसके पूर्व छठ व्रतियों ने पूरी श्रद्धा भक्ति और शुद्धता के साथ खरना का प्रसाद तैयार कर ,छठी मईया की आराधना करते हुए खरना का प्रसाद ग्रहण किया. इसी के साथ छठव्रतियों का 36 घंटे […]
शुक्रवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में श्रद्धालु महिला पुरुष और बच्चे छठ व्रतियों के घरों में जाकर श्रद्धापूर्वक खरना का प्रसाद ग्रहण किया और छठी मइया से अपने परिजनों के लिए मंगल कामना की. शनिवार की शाम को अस्ताचलगामी भगवान भाष्कर को विभिन्न घाटों में अर्ध्य दिया जायेगा. जबकि रविवार को उदीयमान भगवान भाष्कर को अर्ध्य के साथ पर्व का पारण होगा.
इधर छठव्रतियों की स्वागत के लिए विभिन्न छठघाटों को आकर्षक रूप से सजाया गया है. छठ घाटों को आकर्षक विद्युत सज्जा से नया रूप दिया गया है. साथ ही विभिन्न छठघाटों के पहुंच मार्ग में भी साफ सफाई के साथ आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी है. जिला मुख्यालय स्थित राजा तालाब छठ घाट में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए नाव की व्यवस्था की गई है.
इसके अलावा सुरक्षा के दृष्टिकोण से विभिन्न गहरे छठघाटों में बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गयी है, तो व्रतियों के लिए अस्थायी शौचालय बनाया गया है. पूजा को सफल बनाने के लिए विभिन्न पूजा समितियां युद्धस्तर से लगे हुए है. छठघाटों में आने वाले व्रतियों और अन्य श्रद्धालुओं को किसी प्रकार का कष्ट न हो इसपर विशेष ध्यान रखागया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement