झुमरीतिलैया : झाविमो जिला कार्यसमिति की बैठक सोमवार को साहू धर्मशाला में हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष वेदू साव व संचालन महामंत्री राजेंद्र सिंह ने किया. मौके पर विधानसभा चुनाव की तैयारी पर चर्चा की गयी. नेताओं ने पार्टी के आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की. बताया गया कि पार्टी नेता जगह-जगह प्रवास करेंगे और संगठन को मजबूत बनाने का कार्य करेंगे. रमेश हर्षधर ने कहा कि इस बार झारखंड में बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में सरकार बननी तय है.
भाजपा सरकार पिछले पांच सालों में केवल घोषणाएं करती रही, जमीन पर एक भी कार्य नहीं दिखाई दिया. सरकार बेरोजगार शिक्षित नौजवान को रोजगार मुहैया कराने में 100 फ़ीसदी असफल साबित हुई है. झाविमो नेताओं ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार सड़क, पानी, बिजली, सिंचाई, रोजगार, स्वास्थ्य सेवाएं देने में पूर्णत: फेल साबित हुई है. जनता जान चुकी है कि भाजपा केवल घोषणाओं की पार्टी है. देश भर में आर्थिक मंदी है, बेरोजगार सुसाइड कर रहे हैं.
ऐसे में झारखंड की जनता ने भाजपा को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है. पूरे राज्य में भाजपा शासन के विरुद्ध काफी आक्रोश है. बैठक में 24 सितंबर को आंगनबाड़ी सेविका सहायिका पर हुए लाठीचार्ज की निंदा की गयी. इस अवसर पर रामनाथ सिंह, सरवर खान, सुनील यादव, सुखदेव यादव, मनोज भगत, अरविंद सिंह, मोहम्मद मुजाहिद, मुख्तार अंसारी, दुर्गा राम, भुनेश्वर राणा, राजू सिंह, प्रदीप साहू, प्रवीण वर्णवाल, आलोक कुमार यादव, विजय यादव, राजेश यदुवंशी व अन्य उपस्थित थे.