21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोडरमा में बच्चा चोरी के संदेह में छह की पिटाई, चान्हो में दो किशोरी बची

सात दिनों में राज्यभर में 44 लोगों की पिटाई, इनमें अधिसंख्य विक्षिप्त निकले बच्चा चोरी की अफवाह में हर रोज झारखंड के किसी न किसी जिले में मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति, अनजान व्यक्ति और फेरीवाले की पिटाई कर दी जा रही है. अंधी भीड़ बिना कुछ सोचे-समझे बच्चा चोर कह कर किसी की जान […]

सात दिनों में राज्यभर में 44 लोगों की पिटाई, इनमें अधिसंख्य विक्षिप्त निकले
बच्चा चोरी की अफवाह में हर रोज झारखंड के किसी न किसी जिले में मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति, अनजान व्यक्ति और फेरीवाले की पिटाई कर दी जा रही है. अंधी भीड़ बिना कुछ सोचे-समझे बच्चा चोर कह कर किसी की जान लेने पर उतारू हो जा रही है. राज्य में सात दिनों में 44 से अधिक निर्दोष लोगों की पिटाई कर दी गयी.
इसी क्रम में मंगलवार को कोडरमा के जयनगर थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव (योगियाटिल्हा) में बच्चा चोरी के संदेह में करमा पर्व का न्योता देने जा रहे तीन युवकों की पिटाई कर दी गयी. उन्हें बचाने का प्रयास करनेवाले यूपी के तीन व्यापारियों को भी पीटा गया. दूसरी ओर चतरा के गिद्धौर में विक्षिप्त की पिटाई कर दी गयी. वहीं चान्हो में भीख मांगनेवाली दो लड़कियों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को बचाया.
जयनगर (कोडरमा) : जयनगर थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव (योगियाटिल्हा) में बच्चा चोर के संदेह में करमा का न्योता बांटने जा रहे बाइक सवार तीन युवकों की ग्रामीणों ने पिटाई कर दी. उन युवकों को बचाने का प्रयास करनेवाले तीन यूपी के व्यापारियों की भी उन्मादी भीड़ ने पिटाई कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने उग्र भीड़ से बचा कर सभी घायलों को स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए भेजा. वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
जब पुलिस घायलों को एंबुलेंस से सदर अस्पताल ले जा रही थी, तभी थाना से कुछ दूर पहले उग्र लोगों ने एंबुलेंस को घेर लिया. इसके बाद एंबुलेंस चालक को खींच कर गाड़ी से उतारा और गाड़ी की हवा निकाल दी. इसके बाद दो पुलिसकमिर्यों के सामने घायलों को एंबुलेंस से उतार कर पीटा गया.
एबुलेंस रोके जाने की सूचना पाकर थाना प्रभारी रवि किशोर प्रसाद, सीओ विजय हेमराज खलको सदल बल वहां पहुंचे. इसके बाद हल्का बल प्रयोग कर घायलों को बचाया गया. उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. देर शाम डीएसपी संजीव सिंह व एसडीओ विजय वर्मा ने मामले की जांच पड़ताल की.
क्या है मामला
हजारीबाग जिले के डुमरीटांड गांव के रहनेवाले नरेश सोरेन (पिता सीता राम मांझी), अनिल सोरेन (पिता पान्हो मांझी), महादेव सोरेन (पिता कन्हाय मांझी) बिना नंबर की बाइक से करमा का न्योता देने बहन के ससुराल घोडथम्मा गांव जा रहे थे. प्रतापपुर गांव के लोगों से उन्होंने घोडथम्मा गांव जाने का रास्ता पूछा, तो ग्रामीणों को बच्चा चोर का शक हुआ.
इसके बाद उनकी पिटाई कर दी गयी. कोई उनकी सुनने को तैयार नहीं थे. इसी दौरान मनिहारी सामान बेचनेवाले यूपी निवासी मो बिलाल, करामत अली, मो असलम अपनी कार से वहां से गुजर रहे थे. उन्होंने उग्र भीड़ को समझाने का प्रयास किया. इस पर उनकी भी पिटाई गिरोह का सदस्य बताते हुए कर दी गयी.
1. गिद्धौर में विक्षिप्त की पिटाई
गिद्धौर थाना क्षेत्र के आमीन गांव में मंगलवार को बच्चा चोर की अफवाह में ग्रामीणों ने विक्षिप्त की पिटाई कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने विक्षिप्त को बचा लिया. पुलिस के अनुसार, विक्षिप्त प्रह्लाद पासवान औरंगाबाद का रहनेवाला है. वह रास्ता भटक कर आमीन गांव पहुंच गया था.
2. रामगढ़ : रिश्तेदार के घर से लौट रहे युवक की पिटाई
भदानीनगर (रामगढ़) : कोड़ी गांव से मेहमानी कर अपने गांव देवरिया चारीटोंगरी लौट रहे जितेंद्र मुंडा को सुद्दी गांव में ग्रामीणों ने बच्चा चोर के शक में पिटाई कर दी. कुछ लोगों ने देवरिया के जनप्रतिनिधियों को फोन कर जितेंद्र के बारे में पूछताछ की. इसके बाद उसे छोड़ दिया गया.
जयनगर थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव की घटना
हजारीबाग जिले के डुमरीटांड गांव के रहनेवाले तीनों युवक बाइक से करमा का न्योता देने रिश्तेदार के गांव जयनगर थाना क्षेत्र के घोडथम्मा गांव जा रहे थे
प्रतापपुर गांव में जब उन्होंने घोडथम्मा गांव जाने का रास्ता पूछा, तो ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझ कर दी, उन्हें छुड़ाने आये तीन व्यापारियों को भी पीटा
पुलिस के सामने एंबुलेंस से घायलों को उतारा फिर की गयी पिटाई, बल प्रयोग कर पुलिस ने घायलों को उग्र भीड़ से बचाया, सदर अस्पताल में भर्ती कराया
भीड़ ने सामान भी लूट लिया
घायल मोहम्मद असलम ने बताया कि वे फेरी का काम करते हैं और श्रृंगार का सामान बेचते हैं. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने गाड़ी में रखे लगभग 25 हजार रुपये का सामान भी लूट लिया. गाड़ी के शीशे भी तोड़ डाले.
क्या हुआ बाबू जी बोलना पड़ा महंगा
तीनों व्यवसायियों को क्या हुआ बाबू जी बोलना भारी पड़ गया. घायल मोहम्मद असलम ने बताया कि जब युवकों की पिटाई की जा रही थी, तो उन्होंने सिर्फ इतना ही पूछा कि क्या हुआ बाबू जी यहां पर, फिर क्या था, लोगों ने उन सभी की पिटाई कर दी.
चान्हो : भीख मांगेवाली दो लड़कियों को भीड़ ने घेरा, पुलिस ने बचाया
चान्हो. चोरेया गांव में मंगलवार को बच्चा चोर की अफवाह में दो लड़कियां भीड़ का शिकार होने से बचीं. भीख मांगनेवाली गुलगुलिया समाज की इन लड़कियों को बच्चा चोर के संदेह में भीड़ ने घेर लिया था. मौके पर मौजूद कुछ समझदार लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों लड़कियों को बचा लिया.
बताया जा रहा है कि दोनों लड़कियां दिन के करीब 10 बजे संदिग्ध अवस्था में गांव में घूम रही थीं. इसी बीच एक मकान की दोनों ने कुंडी खटखटाया, जिसे कुछ लोगों ने देख लिया. इसके बाद दोनों वहां से भागने लगीं. ग्रामीणों ने उन्हें खदेड़कर पकड़ लिया. वे पलामू की रहने वाली हैं. बीजूपाड़ा में टेंट लगाकर सपरिवार रहती हैं.
अफवाहों पर ध्यान न दें कानून अपने हाथ में न लें
अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. कोई संदिग्ध अगर आपके इलाके में दिखे तो पहले उससे पूछताछ करें. शक होने पर पुलिस को सूचना दें. कानून अपने हाथ में नहीं लें. सोशल साइटस पर भी अफवाह न फैलायें. बुद्धिजीवी भी इस अफवाह की आग को रोकने के लिए आगे आयें. समाजसेवी संगठन भी जागरूकता अभियान चला मुहिम छेड़े.
कहां, कितने लोग पीटे गये
कोडरमा 16
रामगढ़ 09
गिरिडीह 07
जमशेदपुर 01
हजारीबाग 05
चतरा 05
गुमला 01
पलामू 01

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें