झुमरीतिलैया : शहर के भादेडीह गली वार्ड नंबर 13 में संचालित पीडीएस दुकान से बुधवार सुबह लोगों ने अनाज लूट लिया. घटना को लेकर दुकान संचालक श्रीकांत सिंह के पुत्र मिथिलेश कुमार ने थाना में आवेदन दिया है. दरअसल, समय पर अनाज नहीं देने का आरोप लगाते हुए कुछ लोगों ने पहले हंगामा किया, फिर जिसे जो हाथ लगा लेकर चलता बना. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
लूटे गये अनाज में से कुछ बरामद किया गया है. इंद्रपुरी मुहल्ला निवासी मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि बुधवार सुबह करीब दस बजे जब वह अनाज बांट रहे थे, तभी रोहनियाटांड़ से 10-12 लोग पहुंचे और अनाज मांगने लगे. इसी दौरान रोहनियाटांड़ के अजय साव ने इ-पॉश मशीन को पटक दिया. इसके बाद मेरे साथ मारपीट की. फिर वे लोग 25-30 बोरा गेहूं, चावल लूट ले गये.