Advertisement
कोडरमा : धधकने से बची घाटी 12 घंटे परिचालन बंद, टैंकर पलटा, 14 घंटे गैस रिसाव
कोडरमा : रांची-पटना रोड (एनएच-31) स्थित कोडरमा घाटी धधकने से बच गयी. घाटी के जमसोती नाला के पास हल्दिया से फतुहा (पटना) जा रहा एलपीजी भरा टैंकर पलट गया. टैंकर से तेजी से गैस रिसाव होने लगा. शनिवार रात 11 बजे हुई घटना के बाद रविवार दोपहर एक बजे तक ऐसी ही स्थिति रही. यानी […]
कोडरमा : रांची-पटना रोड (एनएच-31) स्थित कोडरमा घाटी धधकने से बच गयी. घाटी के जमसोती नाला के पास हल्दिया से फतुहा (पटना) जा रहा एलपीजी भरा टैंकर पलट गया. टैंकर से तेजी से गैस रिसाव होने लगा. शनिवार रात 11 बजे हुई घटना के बाद रविवार दोपहर एक बजे तक ऐसी ही स्थिति रही. यानी लगातार 14 घंटे तक गैस का रिसाव जारी रहा.
इस कारण कोई अनहोनी न हो जाये, इसलिए प्रशासन ने रात में ही एहतियातन यातायात परिचालन बंद करा दिया. घाटी में दोनों तरफ करीब 20 किमी जाम लग गया. जाम में फंसे सैकड़ों यात्री व ट्रक ड्राइवर परेशान रहे. वहीं, पूरी रात प्रशासन की टीम घटनास्थल पर मौजूद रही. रविवार सुबह से भी गैस रिसाव रोकने की मशक्कत जारी रही. दोपहर करीब एक बजे हजारीबाग स्थित एलपीजी बॉटलिंग प्लांट के ऑपरेशन ऑफिसर मधुकांत की टीम पहुंची, तब दोपहर दो बजे के बाद गैस रिसाव रोकने में सफलता मिली. इसके बाद वाहनों का परिचालन शुरू किया गया. राहत की बात यह है कि घटनास्थल के आसपास आबादीवाला क्षेत्र नहीं था.
तीखे मोड़ पर चालक ने खोया नियंत्रण : टैंकर के चालक ने कोडरमा घाटी में तीखे मोड़ के पास नियंत्रण खो दिया और टैंकर पलट गया.
हादसे के बाद गैस रिसाव होने लगा तो किसी ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची.
टैंकर में रिसाव वाले स्थान पर आटे का लेप लगा कर गैस रोकने का प्रयास किया गया. इससे रिसाव कुछ कम भी हुआ. घटना की सूचना मिलने पर शनिवार रात में ही एसपी डाॅ एम तमिल वाणन, एसडीओ विजय वर्मा, एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, कोडरमा थाना प्रभारी रामनारायण ठाकुर, सीओ अशोक राम भी मौके पर पहुंच गये थेे. वहीं, गैस रिसाव से खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियातन कोडरमा घाटी में आवागमन पूरी तरह रोक दिया.
खतरा बरकरार, प्रशासन बरत रहा एहतियात : टैंकर से गैस के रिसाव को फिलहाल रोक दिया गया है, पर खतरा पूरी तरह टला नहीं है. ऐसे में जिला प्रशासन एहतियात बरत रहा है. घटनास्थल पर पुलिस कैंप कर रही है और टैंकर के आसपास बैरिकेडिंग कर वाहनों का परिचालन कराया जा रहा है. ऑपरेशन ऑफिसर ने बताया कि बोकारो से इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की टीम आ रही है. उक्त टीम द्वारा रिसाव पर काबू पाते हुए दुर्घटनाग्रस्त टैंकर को हटाने तक का कार्य किया जायेगा. इसके बाद ही खतरा टलेगा.
दोनों ओर करीब 20 किमी लगा रहा जाम
हजारीबाग से टेक्निकल टीम को आने में 14 घंटे लगे
कोडरमा पुलिस ने रात में ही गैस कंपनी के कोलकाता ऑफिस से संपर्क साधा और टेक्निकल टीम को भेजने का अनुरोध किया. इसके बाद भी घटनास्थल (जमसोती नाला) से मात्र 70 किलोमीटर दूर हजारीबाग से आइओसीएल की टेक्निकल टीम को आने में 14 घंटे लग गये. इस दौरान घाटी में परिचालन लगभग ठप रहा. रविवार दोपहर करीब एक बजे हजारीबाग से आयी टेक्निकल टीम ने कम हो चुके गैस रिसाव को नियंत्रित किया. टेक्निकल टीम अपने साथ हवा में गैस की मात्रा मापने का मशीन लेकर पहुंची, जिसकी मदद से वातावरण में गैस की क्षमता देख वाहनों का परिचालन समय-समय पर कराया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement