21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यावरण के लिए पौधरोपण जरूरी

आयोजनn : रोटरी क्लब की ओर से पौधरोपण वितरण कार्यक्रम झुमरीतिलैया : रोटरी क्लब ऑफ कोडरमा द्वारा बुधवार को शहर के वार्ड नंबर 28 स्थित मंडुआटांड़ उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नगर पर्षद अध्यक्ष प्रकाश राम मौजूद थे. इस दौरान स्थानीय लोगों के बीच […]

आयोजनn : रोटरी क्लब की ओर से पौधरोपण वितरण कार्यक्रम

झुमरीतिलैया : रोटरी क्लब ऑफ कोडरमा द्वारा बुधवार को शहर के वार्ड नंबर 28 स्थित मंडुआटांड़ उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नगर पर्षद अध्यक्ष प्रकाश राम मौजूद थे. इस दौरान स्थानीय लोगों के बीच करीब 300 फलदार वृक्ष के पौधों का वितरण किया गया.
अपने संबोधन में प्रकाश राम ने रोटरी क्लब के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि रोटरी क्लब ऑफ कोडरमा हमेशा जनहित के कार्यों और समाज सेवा में आगे रहता है. उन्होंने जल व पर्यावरण संरक्षण को लेकर सामूहिक प्रयास को जरूरी बताया. उन्होंने कहा कि पौधरोपण के साथ ही पौधों को बचाकर पेड़ बनने तक देखभाल करें. बदलते समय में पेड़ों की अंधाधुंध कटाई से पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. इसे पाटने के लिए अधिक-से-अधिक पौधारोपण करने की जरूरत है.
रोटरी क्लब की अध्यक्ष सुनीता पांडेय व सचिव अजय प्रसाद वर्णवाल ने अपने संबोधन में कहा कि सभी फलदार वृक्ष के पौधे विशेष रूप से कोलकाता की नर्सरी से मंगाये गये हैं. लोग इसे लगाने के बाद देखरेख भी करें. कुमार पुजारा ने कहा कि आनेवाले दिनों में रोटरी क्लब इसी तरह से समाज सेवा और राष्ट्र सेवा के लिए काम करेगी. सर्विस प्रोजेक्ट के डायरेक्टर नवीन जैन ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी रोटेरियंस व सुरेश जैन पांड्या को धन्यवाद दिया और कहा कि सेवा ही धर्म है इसी स्लोगन पर रोटरी काम करती है.
आगेवाले दिनों में ब्लड डोनेशन कैंप और कई समाज सेवा के कार्य किए जाएंगे. मंच संचालन कार्यक्रम के निदेशक नवीन जैन व परियोजना निदेशक अनिल खाटूवाला ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर स्थानीय पार्षद उमा देवी, प्रधानाध्यापिका शकुंतला देवी, शिक्षक प्रवीण शर्मा, स्कूल के अध्यक्ष रवींद्र पांडेय, बलराम यादव, अमित कुमार, शीतल शर्मा, राजकुमार वर्मा, संदीप सिन्हा, प्रदीप हिसारिया, अश्विन राजगढ़िया, संजय पांडेय, उमेश राणा, रंजीत कुमार, अनिल यादव, रमन राणा, प्रकाश यादव, ईश्वर यादव, अशोक यादव, कुंती देवी, बासुदेव यादव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें