सतगावां : थाना क्षेत्र के कलीडीह चौक के समीप बीती रात हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मटुकडीह निवासी 55 वर्षीय बालेश्वर राउत (पिता- स्व ज्ञानी राउत) के रूप में हुई है. बताया जाता है कि बालेश्वर अपने घर से बासोडीह बाजार जा रहा था. इस क्रम में कलीडीह चौक के समीप प्रमोद कुमार (पिता- अखिलेश प्रसाद यादव), निवासी ममोरबाद थाना नालंदा तेज रफ्तार से बाइक चलाते हुए आया और बालेश्वर को अपनी चपेट में ले लिया.
हादसे में गंभीर रूप से घायल बालेश्वर को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल कोडरमा रेफर कर दिया गया. अस्पताल में इलाज के क्रम में बालेश्वर की मौत हो गयी. मृतक बालेश्वर राउत अपने घर का एकमात्र कमाऊ व्यक्ति था.
वह अपने पीछे चार पुत्र व पत्नी को छोड़ गया, जिसमें दो पुत्र विक्षिप्त हैं, जबकि दो छोटे-छोटे हैं. ऐसे में इस परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. इधर, घटना के बाद ग्रामीणों ने प्रमोद कुमार की मोटरसाइकिल (बीआर-21टी-1160) को सतगावां थाना को सुपुर्द कर दिया.
प्रमोद शादी समारोह में शामिल होने मौसेरी बहनों के साथ घोड़सीमर मंदिर जा रहा था. मौत के बाद मृतक बालेश्वर राउत का शव गांव पहुंचा, तो मातम छा गया. मौके पर पहुंचे प्रमुख प्रतिनिधि विनोद यादव, टेहरो मुखिया प्रतिनिधि नरेश प्रसाद यादव, दीपेश कुमार, जयशंकर प्रसाद आदि ने मृतक परिवार के आर्थिक रूप से कमजोर होने की जानकारी बीडीओ बैद्यनाथ उरांव को दी. बीडीओ ने मृतक की पत्नी को विधवा पेंशन व आवास देने का आश्वासन दिया.