कोडरमा बाजार : डीसी रमेश घोलप की अध्यक्षता में सोमवार को विभिन्न विभागों से संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई. योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए डीसी ने विभागीय पदाधिकारियों को समयबद्ध तरीके से योजनाओं को पूर्ण करने और पारदर्शिता के साथ लाभुकों को इसका लाभ देने का निर्देश दिया.
Advertisement
पारदर्शिता से लाभुकों को दें योजना का लाभ
कोडरमा बाजार : डीसी रमेश घोलप की अध्यक्षता में सोमवार को विभिन्न विभागों से संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई. योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए डीसी ने विभागीय पदाधिकारियों को समयबद्ध तरीके से योजनाओं को पूर्ण करने और पारदर्शिता के साथ लाभुकों को इसका लाभ देने का निर्देश दिया. डीसी ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला […]
डीसी ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) व 14वें वित्त की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के उपरांत उज्ज्वला योजना के सभी योग्य लाभुकों को इसका लाभ देने का निर्देश दिया. वहीं प्रखंड के एमओ को कहा कि जुलाई माह में आठ हजार लाभुकों को उज्ज्वला योजना का लाभ देना है.
सभी प्रखंडों को पूर्व में लक्ष्य दिया गया है, प्रखंड स्तर पर दिये गये लक्ष्य को हर हाल में पूरा करें. वहीं बैठक में मौजूद विभिन्न कंपनियों के गैस एजेंसियों के प्रतिनिधियों को कहा कि योजना का लाभ लेने के लिए लाभुकों द्वारा दिये आवेदनों का डाटा इंट्री करें, ताकि सही लाभुक की पहचान हो सके. वहीं आवास योजना की समीक्षा करते हुए डीसी ने वित्तीय वर्ष 2016-17, 2017-18 और 2018-19 में लंबित आवास निर्माण को जल्द पूर्ण करने तथा चालू वित्तीय वर्ष के लाभुकों का चयन करते हुए दस जुलाई तक लाभुकों का जियो टैगिंग करने आदि का निर्देश दिया.
14वें वित्त से ग्रामीण क्षेत्रों में लगाये जा रहे स्ट्रीट लाइट की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने आदि का निर्देश दिया गया. इस अवसर पर डीडीसी आलोक त्रिवेदी, निदेशक डीआरडीए अनुज कुमार प्रसाद, डीएसओ राजेश साहू, डीपीआरओ नरेश रजक के अलावा प्रखंडों के बीडीओ, एमओ आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement