25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक संघ ने किया उपायुक्त का स्वागत

कोडरमा बाजार : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ कोडरमा जिला इकाई ने उपायुक्त रमेश घोलप को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि मैं भी शिक्षक पद पर रह चुका हूं, इसलिए मेरी पूरी सहानुभूति शिक्षकों के साथ होगी. संघ के सचिव रविकांत रवि ने शिक्षकों की समस्याओं पर प्रकाश डाला. […]

कोडरमा बाजार : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ कोडरमा जिला इकाई ने उपायुक्त रमेश घोलप को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि मैं भी शिक्षक पद पर रह चुका हूं, इसलिए मेरी पूरी सहानुभूति शिक्षकों के साथ होगी. संघ के सचिव रविकांत रवि ने शिक्षकों की समस्याओं पर प्रकाश डाला.

उन्होंने निलंबित, प्रोन्नति, छात्र शिक्षक अनुपात में शिक्षकों की अधीक्षा आधार पर स्थानातंरण, सेवा सत्यापन को गति देने, मुखिया द्वारा अनुपस्थिति विवरणी पर हस्ताक्षर की समस्या, निलंबन मुक्त शिक्षकों का बकाया वेतन भुगतान तथा प्रतिनियोजन रद्द करने की समस्या को रखा. संगठन सचिव सुभाष चंद्रा व अध्यक्ष शिवशंकर रजक ने कहा कि शिक्षक समाज उनसे काफी आशान्वित है. इस अवसर पर कोडरमा प्रखंड अध्यक्ष अजीत आजाद ने उपायुक्त के स्वागत मराठी भाषा में गीत प्रस्तुत किया.

उपायुक्त ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया. मौके पर उपाध्यक्ष संजीव कुमार मिश्रा, संयुक्त सचिव रामचंद्र ठाकुर, प्रेस प्रतिनिधि कौलेश्वर ठाकुर, कार्यालय सचिव माधव कुमार, कोषाध्यक्ष रणवीर कुमार, अंकेक्षण राज किशोर दास, राजेंद्र प्रसाद, विजय ठाकुर, राजेंद्र कुमार, अनुपमा पांडेय, राखी कुमारी, पूजा श्रीवास्तव, पुष्पा कुमारी, मेरी मारग्रेट रजिया, मिथिलेश शर्मा, अरविंद दास, शिवशंकर मोदी, विनोद गुप्ता, जयराम पांडेय, अशोक गुप्ता, जितेंद्र कुमार, गुलाब राम आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें