कोडरमा बाजार : थाना क्षेत्र के छतरबर में एक नाबालिग लड़की का शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना को लेकर पीड़ित नाबालिग ने अपनी मां के साथ थाना पहुंच कर न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपी युवक चेचाई निवासी मो साहिल (पिता फिरोज) के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
दर्ज मामले में नाबालिक ने कहा है कि उसकी उम्र 12 वर्ष है और पिछले एक वर्ष से उसका प्रेम प्रसंग चेचाई के साहिल के साथ चल रहा था. बीते 25 जून को शादी करने की बात कह कर साहिल उसे अपने घर चेचाई ले आया. उस समय उसके माता-पिता घर पर नहीं थे. नाबालिग ने साहिल पर इसका फायदा उठाते हुए उसके साथ गलत काम करने की बात कही.
उसने बताया कि 26 जून को साहिल उसे अपने फूफी के घर ले गया, जहां से वह 27 जून को अपने घर वापस आयी और पूरी घटना की जानकारी घर वालों को देने पर स्थानीय स्तर पर पंचायत हुई, मगर साहिल ने इन आरोपों से इंकार करते हुए पैसे लेकर मामला खत्म करने को कहा. नाबालिग ने कहा कि समाज से न्याय नहीं मिलने के कारण वह न्याय के लिए पुलिस के पास पहुंची है.