23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधुनिक जीवन शैली में योग जरूरी

कोडरमा बाजार : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बागीटांड़ स्टेडियम में जिलास्तरीय योग दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव, डीसी भुवनेश प्रताप सिंह व एसपी डाॅ एम तमिल वाणन ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में जिले के विभिन्न स्कूलों, संगठनों, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों व आम […]

कोडरमा बाजार : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बागीटांड़ स्टेडियम में जिलास्तरीय योग दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव, डीसी भुवनेश प्रताप सिंह व एसपी डाॅ एम तमिल वाणन ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में जिले के विभिन्न स्कूलों, संगठनों, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों व आम लोगों ने हिस्सा लिया.

योग प्रशिक्षक मनोज कुमार व सुषमा सुमन ने लोगों को योगाभ्यास कराया. मौके पर मंत्री डॉ नीरा यादव ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए झारखंड को चुना है और राज्य में आकर हजारों लोगों के बीच योग किया.

आज की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में योग का काफी महत्व है. वर्तमान समय में बिना योग के हम निरोग नहीं रह सकते हैं. हमें अपने भारतीय संस्कृति को कायम रखने के लिए और अपने आने वाले पीढ़ियों के लिए योग का संदेश देना चाहिए. उन्होंने स्कूलों में बच्चों के लिए आधा घंटा योग कराने की बात कही.
वहीं डीसी भुवनेश प्रताप सिंह ने कहा कि योग करने से न केवल एकाग्रता आती है, बल्कि हम उससे स्वस्थ्य और निरोग भी रह सकते हैं. एसपी एम तमिल वाणन ने कहा कि आज से पांच से पहले तक केवल भारत मे ही योग के बारे में लोग जानते थे, परंतु अब पूरे विश्व के लोग न केवल योग के बारे में जानते हैं बल्कि योग कर रहे हैं.
दो लाख लोगों ने किया योग : मुख्य समारोह स्थल के अलावा जिले के विभिन्न पंचायतों और प्रखंड मुख्यालयों समेत अन्य जगहों पर भी योग कार्यक्रम आयोजित किया गया. एक अनुमान के मुताबिक करीब दो लाख लोग योग शिविर में शामिल हुए.
उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित : कार्यक्रम के दौरान योग के प्रचार प्रसार में उत्कृष्ट कार्य करनेवालों को शिक्षा मंत्री द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इसमें कोडरमा के अजीत कुमार आजाद, मनोज कु. सिन्हा, प्रदीप कु. सुमन, सबिता वर्णवाल, मरकच्चो के नारायण राम, नीलम सिन्हा, जयनगर की मीना कुमारी, डोमचांच के सुजीत यादव व सरिता रानी शामिल हैं.
676 विद्यालयों के 64,575 विद्यार्थी हुए शामिल : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जिले के 676 विद्यालयों में योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 64,575 बच्चे शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें