नेताओं ने कहा अध्यक्ष ने भाजपा से सांठगांठ कर संगठन को बेचने का किया काम
Advertisement
कांग्रेस में अंतर्कलह, जिलाध्यक्ष के खिलाफ बगावत
नेताओं ने कहा अध्यक्ष ने भाजपा से सांठगांठ कर संगठन को बेचने का किया काम प्रदेश नेतृत्व से जिलाध्यक्ष को अविलंब हटाने की मांग कोडरमा : विधानसभा से लेकर लोकसभा चुनाव में दावेदारी लाइन से पहले से ही बाहर चल रही कांग्रेस में एक बार फिर अंतर्कलह शुरू हो गया है. कोडरमा लोकसभा चुनाव में […]
प्रदेश नेतृत्व से जिलाध्यक्ष को अविलंब हटाने की मांग
कोडरमा : विधानसभा से लेकर लोकसभा चुनाव में दावेदारी लाइन से पहले से ही बाहर चल रही कांग्रेस में एक बार फिर अंतर्कलह शुरू हो गया है. कोडरमा लोकसभा चुनाव में महागठबंधन प्रत्याशी सह झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी की हार के बाद भले ही झाविमो ने अब तक परिणाम की समीक्षा नहीं की है, लेकिन कांग्रेसियों ने शनिवार को चुनाव परिणाम पर समीक्षात्मक बैठक करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष के खिलाफ बगावत कर दिया है.
जिला कांग्रेस कार्यालय में कोडरमा लोकसभा प्रभारी नारायण वर्णवाल की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में चुनाव परिणाम पर विस्तृत चर्चा के दौरान विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों एवं प्रखंड अध्यक्षों की राय ली गयी, पर कई नेताओं ने वर्तमान जिलाध्यक्ष मनोज सहाय पिंकू के क्रियाकलाप पर असंतुष्टि जताते हुए उनकी भूमिका को संदिग्ध बताया.
यही नहीं नेताओं ने एक स्वर में वर्तमान जिलाध्यक्ष पिंकू को हटाने की मांग करते हुए प्रस्ताव भी पारित कर लिया. आरोप लगाया गया कि जिलाध्यक्ष के द्वारा कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को मान-सम्मान नहीं दिया जाता है. वे केवल हवा हवाई काम करते हैं. गत लोकसभा चुनाव में अध्यक्ष की भूमिका अशोभनीय रही. नेताओं ने आरोप लगाया कि जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने इस लोकसभा चुनाव में भाजपा के साथ सांठगांठ कर संगठन को बेचने का काम किया, इसलिए बहुत जल्द पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश व राष्ट्रीय नेतृत्व को इस बात से अवगत करायेगा.
बैठक में अधिवक्ता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष वासिफ बख्तावर खान, पूर्व संगठन पर्यवेक्षक रवि शंकर यादव, प्रदेश महिला सचिव सह ककरचोली की मुखिया अर्चना सिंह, वरीय उपाध्यक्ष रामलखन पासवान, पूर्व नगर अध्यक्ष गणेश प्रसाद स्वर्णकार, सईद नसीम, उमेश साव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मोहम्मद फैयाज अब्बू केसर, असंगठित कामगार कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भागीरथ पासवान, जयनगर प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद फहीम खान, कोडरमा प्रखंड अध्यक्ष अनिल यादव, डोमचांच प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष सरोज मेहता, सेवा दल के जिलाध्यक्ष अजीत शर्मा, मनरेगा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष भोला दास, रविशंकर सिंह, राजू रंजन, राजेश यादव, युवा प्रखंड अध्यक्ष कोडरमा इकबाल खान, बालगोविंद पांडेय, राजू दास, संजय खान, मनोज यादव आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement