जयनगर : महुआटांड निवासी अनिता देवी (पति राजू सिंह) ने जयनगर थाना में आवेदन देकर अपने देवर भोला सिंह (पिता सरयू सिंह) पर दुष्कर्म के नियत से हमला करने तथा विरोध करने पर उसकी बहन रूबी देवी को टांगी से वार कर घायल करने आरोप लगाया है. जब महिला के ससुर ने विरोध किया तो आरोपी उसे भी मारने को दौड़ा.
इस संबंध में थाना कांड संख्या 102/19 के तहत मामला दर्ज किया गया है. दर्ज मामले में महिला ने यह भी आरोप लगाया कि भागते भागते भोला सिंह मेरे गला से सोने की चेन छीन कर भाग निकला. महिला का पति बाहर काम करता है. उसे अकेले पाकर भोला सिंह ने घटना को अंजाम देने का प्रयास किया.
बेटा पर प्रताड़ित करने का आरोप: बेहराडीह निवासी रामसहाय राणा (पिता स्व. मंगन राणा) ने जयनगर थाना में एक आवेदन देकर अपने छोटे पुत्र 19 वर्षीय उपेंद्र राणा पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में थाना कांड संख्या 103/19 दर्ज किया गया है. दिये गये आवेदन मे श्री राणा ने कहा है कि उनका पुत्र हजारीबाग में रहकर कोचिंग करता है और वहां अपने नाजायज खर्चों की पूर्ति के लिए हमेशा उन पर दबाव बनाते रहता है. उन्होंने कहा है कि उनके पुत्र ने बक्सा मे रखा 50 हजार रुपया भी निकाल लिया है. उसकी मां शांति देवी ने जब उसे डांटा तो वह अपने मां पिता के साथ मारपीट करने लगा.