दूल्हा भी निकला नाबालिग
Advertisement
नाबालिग लड़की की हो रही थी शादी, प्रशासन ने रोका
दूल्हा भी निकला नाबालिग दो अन्य बच्चियों की शादी करने की तैयारी पर परिजनों को टीम ने समझाया मरकच्चो : प्रखंड के चोपनाडीह में एक नाबालिग लड़की का विवाह बुधवार को सीडब्ल्यूसी के संज्ञान में आने के बाद पुलिस-प्रशासन की तत्परता से रोका गया. नाबालिक का विवाह एक नाबालिग लड़के (दूल्हे) से करने की तैयारी […]
दो अन्य बच्चियों की शादी करने की तैयारी पर परिजनों को टीम ने समझाया
मरकच्चो : प्रखंड के चोपनाडीह में एक नाबालिग लड़की का विवाह बुधवार को सीडब्ल्यूसी के संज्ञान में आने के बाद पुलिस-प्रशासन की तत्परता से रोका गया. नाबालिक का विवाह एक नाबालिग लड़के (दूल्हे) से करने की तैयारी थी. यही नहीं टीम ने गांव में दो अन्य बच्चियों का विवाह की तैयारी बालिग होने से पहले होने की जानकारी मिलने पर परिजनों को समझाया है.साथ ही शादी करने से मना किया है.
जानकारी के अनुसार चोपनाडीह निवासी बालगोविंद यादव अपने पुत्र पप्पू कुमार (19 वर्ष) का विवाह पपलो निवासी मनोज यादव की 16 वर्षीय पुत्री सिम्पा कुमारी से करने जा रहे थे. इसकी सूचना सीडब्ल्यूसी को मिली. सूचना मिलते ही टीम की सदस्य सुनीता कुमारी मरकच्चो पहुंची व इसकी जानकारी बीडीओ जहीर आलम व थाना प्रभारी शाहिद रजा को दी. प्रखंड प्रशासान की टीम तत्परता दिखाते हुए चोपनाडीह स्थित बालगोविंद यादव के घर पहुंची, जहां उन्हें पता चला की लड़के के पिता व अन्य परिजन तिलक की रस्म अदा करने लड़की के घर पपलो गये हैं.
बीडीओ व थाना प्रभारी ने लड़के की मां व घर के अन्य लोगों को लड़के की शादी 21 वर्ष से पूर्व नहीं करने का निर्देश देते हुए लड़की के गांव पपलो पहुंचे, जहां मनोज यादव की 16 वर्षीय पुत्री सिम्पा कुमारी के साथ तिलकोत्स्व की रस्म निभायी जा रही थी. प्रखंड प्रशासन व सीडब्ल्यूसी की टीम ने नाबालिग लड़की व नाबालिग लड़के के पिता को समझा-बुझा कर लड़के के 21 वर्ष तथा लड़की के 18 वर्ष पूरा हो जाने के बाद ही शादी करने की बात कहते हुए नाबालिग लड़की व लड़के के पिता से शपथ पत्र लिया. सीडब्ल्यूसी की सदस्य सुनीता ने बताया कि इस शादी की खबर उन्हें कुछ दिन पूर्व मिली थी.
इस दौरान सीडब्ल्यूसी की टीम नाबालिग के घर पहुंच कर लड़का-लड़की के बालिग होने तक शादी नहीं करने की हिदायत देते हुए उस समय भी शपथ पत्र लिखवाया था. परंतु परिजन गुपचुप तरीके से 17 मई को शादी कराने वाले थे. वहीं दूसरी ओर चोपनाडीह गांव में ही दिनेश्वर यादव भी अपनी दो नाबालिग बच्चियों की शादी की तैयारी कर रहे थे. प्रखंड प्रशासन व सीडब्ल्यूसी की टीम उनके घर भी पहुंची व लड़कियों का विवाह 18 वर्ष के बाद ही करने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement