13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मर्यादा पुरुषोत्तम राम के आदर्शों पर चलें

सतगावां: रामनवमी को लेकर शनिवार को यहां भव्य जुलूस निकाला गया. जय श्रीराम के जयकारे के साथ बरियाडीह हटिया मैदान से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने जुलूस के जरिये बरियारडीह से समलडीह, बासोडीह, रामडीह आदि गांवों का भ्रमण किया. बतौर मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष सह भाजपा नेत्री शालिनी गुप्ता ने कहा कि आज भगवान […]

सतगावां: रामनवमी को लेकर शनिवार को यहां भव्य जुलूस निकाला गया. जय श्रीराम के जयकारे के साथ बरियाडीह हटिया मैदान से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने जुलूस के जरिये बरियारडीह से समलडीह, बासोडीह, रामडीह आदि गांवों का भ्रमण किया. बतौर मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष सह भाजपा नेत्री शालिनी गुप्ता ने कहा कि आज भगवान पुरुषोत्तम राम की जयंती है. हम सभी को भगवान पुरुषोत्तम राम की तरह अपने जीवन में किसी को दुःख न पहुंचाएं.

उन्होंने भगवान पुरुषोत्तम के आदर्श पर चलने की अपील की. जुलूस में काफी संख्या में मोटरसाइकिल सवार शामिल हुए. जुलूस में शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त दिखी. जुलूस में उपद्रवियों पर निगरानी रखने के लिए ड्रोन कैमरा का इस्तेमाल किया गया.

सुरक्षा में थाना प्रभारी सोनी प्रताप सिंह, बीडीओ बैद्यनाथ उरांव, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रविशंकर कुमार, बीइइओ कृष्ण मेहता व एएसआइ उमेश सिंह आदि तैनात थे. मौके पर विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह, हजारीबाग विभाग मंत्री मनोज चंद्रवंशी, जिला मंत्री अजय वर्मा, विहिप के जिला सह मंत्री उज्ज्वल रंजन, बजरंग दल के प्रखंड संयोजक विकास चौधरी, विहिप के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत माथुर, आरएसएस के दयानंद भारती, सांसद प्रतिनिधि बालमुकुंद सिंह, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अनिल यादव, प्रमुख प्रतिनिधि विनोद यादव, युवा नेता दीपेश अग्रवाल, बबलू सिंह, सतीश मिश्रा, विपिन पांडेय, शिवराज सिंह, रविशंकर सिंह, पूर्व मुखिया नरेश यादव, अविनाश कुमार, पंकज सिंह, विकास कुमार, मोनू कुमार, धीरज कुमार, डॉ टिकेश्वर नाथ आदि मौजूद थे.

चंदवारा. रामनवमी को लेकर क्षेत्र में उत्साह दिखा. रांची-पटना रोड स्थित महावीर चौक पर महावीरी झंडा के पूजन को लेकर सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ रही. वहीं दोपहर बाद विभिन्न जगहों पर रामनवमी जुलूस निकाला गया. सुरक्षा व्यवस्था में अंचलाधिकारी मुजाहिद अंसारी व पुलिस पदाधिकारी मुस्तैद दिखे. मौके पर शंकर स्वर्णकार, रामजी मोदी, महरू मोदी, अजीत सोनी, नारायण स्वर्णकार, अर्जुन स्वर्णकार, कुलदीप स्वर्णकार, राजेंद्र स्वर्णकार व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel