सतगावां : प्रखंड कार्यालय में सोमवार को लोकसभा चुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के साथ बीडीओ बैद्यनाथ उरांव की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो इस बात को ध्यान में रखने की अपील की. सभी राजनैतिक दलों के प्रखंड अध्यक्ष व प्रतिनिधि को सार्वजनिक स्थलों से बैनर पोस्टर को हटाने को कहा.
साथ ही दीवार लेखन को भी मिटाने का निर्देश दिया. बीडीओ ने कहा कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने वाले पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. वहीं प्रखंड सह अंचल कार्यालय में लगे होल्डिंग को भी हटाया गया. जितने भी सरकारी व सार्वजनिक स्थलों पर लगाये गये पूर्व से लगे बैनर पोस्टर को अविलंब हटाने का निर्देश दिया.
मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद, भाजपा सांसद प्रतिनिधि बालमुकुंद सिंह, माले से विनोद यादव, सीपीआइ से धनंजय यादव, झाविमो के मन्नू चौधरी सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग मौजूद थे. सभी राजनीतिक दलों को नियम का पालन करने के अलावा अनुमति लेकर ही निजी मकानों में पोस्टर व झंडा लगाने को कहा, ताकि कोई विवाद न हो.