कोडरमा बाजार : आतंकवादी घटनाओं से देशभर में लोग आक्रोशित है. आतंकवाद के पनाहगारों को ध्वस्त करने में हिंदुस्तान का हर नागरिक भारतीय जल, थल व वायु सेना के साथ खड़ा है. उक्त बातें झाविमो के केंद्रीय महासचिव खालीद खलील ने कही. कहा कि आतंकवादी शिविरों पर वायुसेना के पराक्रम पर देश गौरवान्वित महसूस कर रहा है.
झाविमो वायु सेना के पराक्रम को सलाम करती है. इसके सामने आतंकवाद बौना साबित हुआ है. सपा जिलाध्यक्ष सुभाष राणा ने कहा कि देश के वायुसेना के शौर्यपूर्ण प्रदर्शन से हर तबके में खुशी है. आजसू नेता अजीत वर्णवाल ने भी पाकिस्तान के आतंकी शिविरों पर किये गये कार्रवाई पर खुशी जतायी.