मरकच्चो : एक ओर सरकार जहां अंधविश्वास को समाप्त करने को लेकर प्रयत्नशील है. वहीं दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता के अभाव में आज भी लोग डायन भूत पर विश्वास करते हैं. ऐसा ही एक मामला गुरुवार को प्रखंड के जामु में प्रकाश में आया है. दो महिलाओं पर करीब तीन माह के नवजात […]
मरकच्चो : एक ओर सरकार जहां अंधविश्वास को समाप्त करने को लेकर प्रयत्नशील है. वहीं दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता के अभाव में आज भी लोग डायन भूत पर विश्वास करते हैं. ऐसा ही एक मामला गुरुवार को प्रखंड के जामु में प्रकाश में आया है. दो महिलाओं पर करीब तीन माह के नवजात बच्चा को तंत्र-मंत्र विद्या से मार देने का आरोप लगने के बाद भारी भीड़ ने इन्हें घेर लिया.
हालांकि, समय पर सूचना मिलने से पहुंची मरकच्चो थाना पुलिस ने तत्परता से एक बड़ी घटना होने से बचा लिया. जानकारी के अनुसार जामु के मनोहर साव के तीन माह के बच्चे की बुधवार सुबह लगभग तीन बजे किसी बीमारी की चपेट में आने से मौत हो गयी.
बच्चे की मौत से उसके पिता मनोहर साव व पूरे परिवार ने अपने चचेरे भाई नागेश्वर साव की पत्नी जसवा देवी व जागेश्वर साव की पत्नी चिंता देवी पर तंत्र मंत्र की विद्या से मार देने का आरोप लगा दिया. इसके बाद दोनों चचेरी गोतनी के बीच तू-तू मैं-मैं होने लगी. कुछ ही देर में वहां ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गयी. भीड़ में जितनी मुंह उतनी बात होने लगी. भीड़ ने दोनों महिलाओं को घेर लिया.
इसकी सूचना मरकच्चो थाना को मिलते ही थाना प्रभारी राजीव प्रकाश ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंच दोनों महिलाओं को अपने कब्जे में ले लिया. थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को अंधविश्वास से दूर रहने की बात कही. बाद में थाना प्रभारी दोनों महिलाओं को थाना ले आये और कुछ देर के बाद उन्हें समझा बुझा कर घर पहुंचा दिया. थाना प्रभारी ने कहा कि मामले को लेकर थाना में कोई आवेदन नहीं दिया गया है. वहीं ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मामला पंचायत पर टाल दिया गया है.