कोडरमा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में पीएलवी द्वारा डोर टू डोर विधिक जागरूकता शिविर चलाकर लोगों को जानकारी दी गयी. चंदवारा प्रखंड के मदनगुंडी पंचायत में पीएलवी विनीता कुमारी द्वारा डोर-टू-डोर विधिक जागरूकता अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि जागरूकता द्वारा ही अपने अधिकार को प्राप्त किया जा सकता है.
वहीं कोडरमा प्रखंड के पांडेयडीह के पीएलवी नकुल कुमार सिन्हा द्वारा पांडेयडीह पंचायत के काकुरिया थमाई गांव में तथा चाराडीह पंचायत की पीएलवी पूर्णिमा दास द्वारा चाराडीह गांव में जागरूकता अभियान चलाया. नकुल कुमार सिन्हा व सरोज कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा महिलाओं तथा वृद्धों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही है.
श्री सिन्हा ने कहा कि महिलाओं के संरक्षण के लिए कई कानून बनाये गये है. बाल विवाह कानूनन जुर्म है तथा इसमें शामिल प्रत्येक व्यक्ति के लिए कानून में इसके लिए कठोर दंड के प्रावधान है. वहीं जयनगर प्रखंड के गोहाल पंचायत के पीएलवी बालेश्वर राम ने बाल अधिकार व संरक्षण से संबंधित कानूनी जानकारी तथा पिपचो की पीएलवी मीरा कुमारी ने मानव व्यापार व व्यावसायिक यौन शोषण से संबंधित कानूनी प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी.