कोडरमा : लोगों के बैंक खाते से पैसा उड़ाने वाले साइबर अपराधी को पुलिस ने देवघर से गिरफ्तार किया है. कोडरमा के पुलिस कप्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर शनिवार को यह जानकारी दी.
पुलिस ने बताया कि साइबर अपराधियों को बैंक सीएसपी वाले गोपनीय जानकारी उपलब्ध कराते हैं. इस तरह बैंक के कर्मचारियों की मिलीभगत से साइबर क्रिमिनल्स लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं लोग.
कोडरमा के एसपी ने कहा कि कूरियर वालों की भूमिका भी संदिग्ध है. उन्होंने कहा कि साइबर अपराधी पूरी तरह हाई टेक हैं. उनके घर का दरवाजा और गैराज भी रिमोट से खुलता है.
एसपी ने बताया कि झारखंड के साइबर अपराधी हर दिन लाखों रुपये की ठगी कर रहे हैं. यहां बताना प्रासंगिक होगा कि संताल परगना को साइबर अपराधियों का सबसे बड़ा अड्डा माना जाता है. यहां के साइबर क्रिमिनल्स ने देश भर की पुलिस की नाक में दम कर रखा है.