Advertisement
राजद जमात की पार्टी है: अन्नपूर्णा देवी
कोडरमा : छतरबर पंचायत के बेला घाटी में मंगलवार को विभिन्न दलों को छोड़ सैकड़ों लोगों राजद का दामन थामा. इन सभी को पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी व राजद जिलाध्यक्ष गुलाम जिलानी ने माला पहना कर स्वागत किया. मौके पर पूर्व मंत्री ने कहा कि यह सरकार जन विरोधी है, गरीबों की हित में बात […]
कोडरमा : छतरबर पंचायत के बेला घाटी में मंगलवार को विभिन्न दलों को छोड़ सैकड़ों लोगों राजद का दामन थामा. इन सभी को पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी व राजद जिलाध्यक्ष गुलाम जिलानी ने माला पहना कर स्वागत किया. मौके पर पूर्व मंत्री ने कहा कि यह सरकार जन विरोधी है, गरीबों की हित में बात नहीं करती है. आज सभी युवा ठगी सा महसूस कर रहे है.
यह सरकार सिर्फ पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि जिस आशा व विश्वास के साथ जिन युवाओं ने आज पार्टी का दामन थामा है, उनके मान-सम्मान में कोई कमी नहीं रहेगी. कहा कि राजद जमात की पार्टी है.
संचालन मो अमजद ने किया. मौके पर विजय यादव , ब्रह्मदेव शर्मा, मो इलियास, मो अरशद, हिदायत, मो मोजहिर, कामरान, द्वारिक कुमार, गुड्डू, पिंटू कुमार आदि उपस्थित थे. दूसरे दलों को छोड़ राजद में शामिल होने वालों में वार्ड सदस्य अरशद अंसारी, अंसार, अताउल्लाह अंसारी, नसीम अंजर, गफ्फार जी, मो अली, सलाउद्दीन, मो सेराज, मो मुन्ना, मो साकिब, इमरान सोहैल, सब्बीर, सफदर, मासूम, मो सद्दाम, हाफिजुल्लाह अंसारी, मिस्टर, मो मुश्ताक, मो सुलेमान, मो वसीम, मो साहब, मोजाकिर, रियासत अंसारी, मो आजाद, मोजिब तजवार, इम्तियाज अली, मो युसूफ, वसिम आदि शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement